पंचकूला ब्रेकिंग
*मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दी मकरसंक्रांति की शुभकामनाएं*
इस दिन अंधकार से प्रकाश की तरफ जाने का दिन होता है
सीएम ने कहा आज पंचकूला में एक पुस्तक मेला लगाया गया है
सीएम ने कहा कि इस अवसर पर पंचकूला वासियों को बधाई देता हूँ
सीएम ने कहा 2015 में हमने घोषणा की थी हर जिले में एक मेडिकल सरकारी या प्राइवेट होगा
आज पंचकूला में मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास किया है
हरियाणा एचएसवीपी की तरफ से पंचकूला बनाया जाएगा
इसके बाद केवल 2 जिले ऐसे बचे है चरखी दादरी , पलवल जहां शिलान्यास होना बाकी है
सीएम ने कहा पंचकूला में बनने वाला ये मेडिकल कॉलेज 30 एकड़ जगह में बनाया जा रहा है
पहले चरण में 500 करोड़ खर्च होगा , इसके बाद 300 करोड़ ओर खर्च होंगे ये अनुमान है
*डॉक्टर मंगलसेन मेडिकल कॉलेज होगा इस मेडिकल कॉलेज का नाम होगा*
29 मेडिकल कॉलेज हो जायेगें
2014 तक 6 मेडिकल चल रहे थे 2019 तक 12 हुए अब 15 हो चुके है
सीएम ने कहा अभी 15 मेडिकल कॉलेज में 2185 मेडिकल कॉलेज की सीटें हो जाएंगी
सीएम ने कहा सबके बनने के बाद ये सीट 3500 हो जाएगी
सीएम ने कहा इसके बाद हर साल 3500 डॉक्टर हर साल बनेंगे
इसके बाद हरियाणा में डॉक्टरो की कोई कमी नही रहेगी
पीजी की सीट 851 है 1200 के आसपास ये सीट हो जाएंगी
कुछ देश हमारे यहां मेडिकल कॉलेज की एजुकेशन के लिए आना चाहते है अफ्रीकन कंट्री से बात हुई खासकर युगांडा
सीएम ने कहा पंचकूला के इस मेडिकल कॉलेज की 100 एमबीबीएस की सीटें तय की है ढाई साल में तैयार हो जाएगा
आयुर्वेद पर भी हम काम कर रहे है -सीएम
मेडिकल कॉलेज कुरुक्षेत्र में बनाया है और केंद्र की तरफ से एम्स बन रहा है पंचकूला में वो भी जल्द बनकर तैयार हो जाएगा
कुटेल में नया विश्विद्यालय मेडिकल साइंस की उसका एक फेस शुरू हो गया है जल्द बनकर तैयार हो जाएगा
1100 खेल नर्ज़री स्पोर्टस में हमने दी है
200 गाँव है जहाँ 10 किलोमीटर मे खेल के मैदान जबकि 300 गांव ऐसे भी है जहां 10 किलोमीटर में स्टेडियम या मैदान नही है
अगले बजट में इसका प्रावधान करेंगे-सीएम
14 से 22 जनवरी तक 9 पवित्र दिन है
सीएम ने कहा 14 से अभियान शुरू किया है अपने क्षेत्र के मंदिर या तीर्थ में पूजा करें स्वच्छ करें
*22 जनवरी को हरियाणा में डॉई डे पर विचार हो रहा है*
सीएम ने कांग्रेस की न्याय यात्रा पर साधा निशाना कहा न्याय यात्रा का जिक्र किया , पार्टी में न्याय करें , पार्टी में किसी के साथ अन्याय ना हो उनका भला हो जाएगा