*चंडीगढ़ ब्रेकिंग*
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर चंडीगढ़ से दिल्ली रवाना हुए
मुख्यमंत्री जनशताब्दी से दिल्ली के लिए निकले हैं
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा रेलवे की सर्विस अच्छी हुई है रेलवे का सफर आरामदायक और समय को बचाने वाला है
सीएम ने कहा हमें फ्लाइट और ट्रेन में ज्यादा अंतर नजर नही आता
सीएम ने कहा शताब्दी से 3 सवा तीन घंटे दिल्ली पहुँचने में लगते है बाय एयर में भी 3 से साढ़े तीन घंटे लगते है
सीएम ने कहा ट्रैन का सफर सुविधाजनक है लोगों से बातचीत करते है
फ्लाइट में फोन बंद हो जाता है जबकि ट्रैन में ऐसा नही होता दिन भर के जो पेंडिंग काम है वो भी पूरे हो जाते है — सीएम
सीएम ने कहा फरीदाबाद में कल ग्रीवेंस कमेटी की मासिक बैठक है
सीएम ने कहा इसके बाद कल ही वाइब्रेंट गुजरात का एक दिन का कार्यक्रम है कल जाएंगे परसो लौटेंगे
सीएम ने कहा समिट में इंटरपनयोर और देश विदेश के बड़े इन्वेस्टर होते है
इसके साथ जो दूसरे देशों से पेंडिंग मुलाकात होती है वो भी पूरी हो जाती है
सीएम ने कहा विभाग के लोगों ने विषय बनाया है नए इनवेस्टर से चर्चा होगी
पहले अफ्रीका के लोगों ने कहा था हरियाणा के किसान आना चाहे तो आ सकते है , उनको हमारे किसान की भी आवश्यकता है
रोजगार के नाते से भी हमसे डिमांड रहती है और म्युचुअल अंडरस्टैंडिंग से जरूरत पूरी होती है– सीएम
—
सीएम विंडो की बैठक में कार्यकारी अधिकारी पर कार्रवाई को लेकर सीएम ने कहा जन हित मे काम समय पर जरूरी है
जनता के द्वारा उठाए गए शिकायत या डिमांड समय बद्व काम हो यही हमारी अपेक्षा है जो इसमें देरी करता है कार्रवाई भी करेंगे
सीएम ने हुड्डा के ना टायर्ड हूँ ना रिटायर हूँ के बयान पर सीएम का पलटवार
पार्टी को अपनी जायदात बना ली है जो ठीक नही है
अपनी पार्टी के लिए काम करना चाहिए– सीएम
जेपी नड्डा के हरियाणा दौरे को लेकर सीएम का बयान
नड्डा जी सभी प्रदेशो का दौरा कर रहे है हरियाणा में भी वो आए हमारी नई टीम से मुलाकात हुई