22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। ऐसे में सबकी निगाहें इसी कार्यक्रम पर टिकी हुई हैं। इस समारोह का पहला न्योता पीएम मोदी और काशी के सांसद को गया। इसके बाद कुछ खास मेहमान हैं, जिन्हें अयोध्या से बुलावा मिला है।
अयोध्या में होने जा रहे श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में दुनियाभर के तकरीबन 8 हजार लोगों को निमंत्रण मिला है। इसमें पुजारी, विद्वान, कलाकार, संत, महंत और भी कई सारे लोग शामिल हैं।
वहीं इनके साथ ही 28 ऐसे खास मेहमान हैं, जिन्हें प्राण प्रतिष्ठा के साथ साथ दर्शन के लिए भी न्योता दिआ गया है। ये सभी 28 नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खास नाम हैं।
ये नाम देखने के बाद पता चला कि ये अकसर वाराणसी में होने वाली पीएम की बैठक में शामिल हुए हैं। ये लोग पीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट्स और कई सारे दूसरे अभियानो्ं से भी जुड़े हुए हैं। इनमें से कई लोग तो सीधे तौर पर पीएम मोदी से जुड़ चुके हैं और कई ऐसे हैं, जिन्हें पद्मविभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री से भी सम्मानित किया जा चुका है।
इन सभी लोगों का प्रधानमंत्री मोदी से खास कनेक्शन रहा है। दैनिक भास्कर की खबर के मुताबिक, ऐसे में इन 28 लोगों को पीएम मोदी की स्पेशल-28 टीम भी कहा जा रहा है। खबरे हैं कि ये जितने भी मेहमान हैं, इनके रहने खाने का पूरा का पूरा खर्चा ट्रस्ट उठाएगा। बताते चलें कि अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का पहला न्योता प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी को मिला। इसके बाद दुनियाभर में 8 हजार लोगों को ये निमंत्रण दिया गया। अब पीएम मोदी के इन खास 28 मेहमानों की चर्चा जोरों-शोरों से हो रही है।