हरियाणा कांग्रेस से बर्खास्त नेता बालमुकुंद शर्मा की प्रेस कॉन्फ्रेंस
बालमुकुंद शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और प्रदेश अध्यक्ष उदयभान पर साधा निशाना
*बालमुकुंद शर्मा ने पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल के नेतृत्व में बनी कमेटी पर उठाए सवाल*
करण सिंह दलाल कह रहे हैं जिस कमेटी के वे अध्यक्ष हैं इसका गठन प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने किया है– बालमुकुंद शर्मा
कांग्रेस एक राष्ट्रीय पार्टी है प्रदेश अध्यक्ष इस तरह की कमेटी का गठन नहीं कर सकते– बालमुकुंद शर्मा
कांग्रेस कमेटी ने राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में फैक्ट फाइंडिंग कमेटी का गठन किया हुआ है
*करण सिंह दलाल की अध्यक्षता में गठित कमेटी आंखों में धूल झोंकने का काम कर रही है*
*करण दलाल के अध्यक्षता में गठित कमेटी का मकसद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को पाक साफ़ साबित करना है*
हरियाणा में कांग्रेस की हार पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के चलते हुई है
अब यह लोग सोचते हैं की जनता इसे भूल जाएगी और EVM पर जो आरोप लगाए जा रहे हैं उन पर विश्वास करेगी– बालमुकुंद शर्मा
*सच्चाई यह है कि इन्हीं लोगों ने पार्टी की लुटिया डुबोने का काम किया है*
सच्चाई यह है कि हरियाणा में कांग्रेस की हार का कारण बागियों का समर्थन करना था
*जो लोग खुद अपना चुनाव हार गए हैं, वह जांच कैसे कर सकते हैं*– बालमुकुंद शर्मा
पिछले दिनों प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने जिला प्रभारी की एक सूची जारी की थी, लेकिन पार्टी प्रभारी दीपक बावरिया ने उसे पर रोक लगा दी
ऐसे में प्रदेश अध्यक्ष उदयभान जांच कमेटी का गठन कैसे कर सकते हैं– बालमुकुंद शर्मा
*प्रदेश में करीबन 7 से 8 सीटें ऐसी थी जहां पर हुडा ग्रुप के लोगों ने पार्टी प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ा यह वे सीटें थी जहां भूपेंद्र सिंह हुड्डा अपने मनमर्जी के प्रत्याशी को टिकट नहीं दिला सके*
इसके अलावा कुछ सीटों पर गलत प्रत्याशियों को उतारा गया
बंसीलाल के पोते अनिरुद्ध सिंह बाढ़डा से चुनाव लड़ना चाहते थे लेकिन उनको तोशाम में श्रुति चौधरी के सामने खड़ा कर दिया– बालमुकुंद शर्मा
हिसार से सांसद जयप्रकाश ने भी पांच सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों को हराने का काम किया– बालमुकुंद शर्मा
जेपी खिलाफ भी कोई अनुशासन आत्मक कार्यवाही नहीं हुई– बालमुकुंद शर्मा
—
मैं भी 30 साल तक कांग्रेस में रहा हूं आज भी कांग्रेस की चिंता करता हूं– बालमुकुंद शर्मा
मैं भी हरियाणा में घूम-घूम कर कांग्रेस की हार के कारणों पर एक रिपोर्ट तैयार की है
इसको मैंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को भेज दिया है जल्दी प्रियंका गांधी और बाकी नेताओं को भी भेजूंगा।
*पार्टी की कमियों को सामने लाने के लिए मुझे कानूनी और जान से मारने की धमकियां भी दी जा रही है*
मैं डरने वाला नहीं हूं मैं हरियाणा के पुलिस महानिदेशक को शिकायत भी दी है
*हरियाणा कांग्रेस में प्रदेश अध्यक्ष उदयभान और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की छुट्टी करवाने के लिए आमरण अनशन शुरू करूंगा*– बालमुकुंद शर्मा
यह आमरण अनशन प्रदेश अध्यक्ष उदयभान के घर के बाहर या रोहतक में भूपेंद्र सिंह हुड्डा के आवास के समीप डी पार्क पर शुरू किया जा सकता है।
इसके अलावा चंडीगढ़ में प्रदेश कमेटी के मुख्यालय के बाहर भी अनशन शुरू किया जा सकता है
*जब तक उदयभान की विदाई नहीं होगी तब तक अनशन समाप्त नहीं करूंगा*– बालमुकुंद शर्मा