राज्यसभा में सोमवार को हंगामा जारी रहा। जिसकी वजह से सदन का कामकाज ठप रहा। इस बीच राज्यसभा के अध्यक्ष जगदीश धनखड़ ने 45 सासंदों को पूरे शीतकालीन सत्र के लिए निलंबित कर दिया है। वहीं, लोकसभा में आज 33 सांसदों को सस्पेंड किया गया है। इससे पहले शुक्रवार को दोनों सदनों को मिलाकर 14 सांसदों को निलंबित किया गया था। इस तरह से देखें तो अब तक 92 सांसदों पर एक्शन लिया जा चुका है।
गृहमंत्री के बयान की मांग कर रहे थे सांसद
दरअसल, संसद के दोनों सदनों में बीते हफ्ते हुई लोकसभा की सुरक्षा चूक मामले में विपक्ष के सदस्य गृहमंत्री अमित शाह का विस्तृत बयान की मांग कर रहे हैं। जिसके वजह से दोनों सदनों का कामकाज ठप है। ऐसे में लोकसभा 33 और राज्यसभा से 45 इन सांसदों को पर कार्रवाई की गई है।
लोकसभा से इन नेताओं को किया गया निलंबित
सदन से निलंबित किए गए सासंदों में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी, गौरव गोगोई, टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी, काकोली घोष दास्तीदार, सुगाता रॉय और शताब्दी रॉय शामिल हैं। इसके अलावा इस लिस्ट में डीएमके सांसद ए.राजा और दयानिधि मारन का भी नाम शामिल है।
कांग्रेस ने सरकार पर बोला हमला
कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने निलंबन के बाद सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, “भाजपा सरकार चाहती है कि सदन बिना विपक्ष के चले। वे चाहते हैं कि कोई भी विपक्षी सांसद सवाल पूछने और अपनी गलतियों को बताने के लिए मौजूद न रहे… उनका एकमात्र उद्देश्य हिटलर की तरह सरकार चलाना है…”
#WATCH | On her suspension from Rajya Sabha for the remainder of the Winter Session, Congress MP Ranjeet Ranjan says, "BJP government wants the House to function without opposition. They want no opposition MP to be present to ask questions and point out their mistakes…Their… pic.twitter.com/ejmHHfCFem
— ANI (@ANI) December 18, 2023