प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 दिवसीय वाराणसी दौरे पर हैं। विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के सिलसिले में पीएम यहां पहुंचे हैं। पीएम मोदी यहां जनता को 19 हजार करोड़ रुपए से अधिक की 37 परियोजनाओं की सौगात देने पहुंचे हैं। अपने दौरे के पहले दिन रविवार, 17 दिसंबर को पीएम मोदी ने नमो घाट पर काशी तमिल संगम के दूसरे सीजन की शुरुआत की। साथ ही उन्होंने वाराणसी से कन्याकुमारी तक जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई।
प्रधानमंत्री नदेसर क्षेत्र के कटिंग मेमोरियल स्कूल में विकसित भारत संकल्प यात्रा को संबोधित करने पहुंचे। इस दौरान यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी साथ में मौजुद थे। यहां पीएम ने सरकारी योजनाओं का शत-प्रतिशत कवरेज हासिल करने की जरूरत पर जोर दिया। मेमोरियल स्कूल ग्राउंड में विकसित भारत यात्रा के तहत लगाए गए स्टॉल पर पहुंचकर पीएम ने दिव्यांगजनों से बातचीत भी की। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी मजाकिया अंदाज में नजर आए। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है।
वीडियो में नजर आ रहा दिव्यांग लड़का सीएचसी सेंटर चलाता है। उसी बारे में प्रधानमंत्री उससे सवाल करते हैं। योजनाओं के लाभ, पढाई के बारे में पूछते-पूछते पीएम उससे पूछते है कि कितनी कमाई हो जाती है। इस बात पर युवक चुप हो जाता है और इनकम बताने में संकोच करता है। इस बात पर पीएम मोदी हंसते हुए कहते हैं कि अरे मत बताइए। कोई इनकम टैक्स वाला नहीं आएगा। आपको लगता होगा इनकम टैक्स भेजेगा मोदी।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi interacts with a specially-abled beneficiary during the Viksit Bharat Sankalp Yatra event, in Varanasi. pic.twitter.com/3cY8IcFbgd
— ANI (@ANI) December 17, 2023
पीएम मोदी ने वाराणसी में एक बच्ची के साथ बातचीत की का वीडियो भी अपने फेसबुक पर ‘My friend in Varanasi knows her science well and is also a great poet’ कैप्शन के साथ शेयर किया है। एक फोटो पर बने पेड़-पौधों के जरिए बच्ची पीएम मोदी को कविता सुना रही है। इस दौरान पीएम बच्ची से पूछते हैं कि सभी सब्जियां खाती हो? इस पर लड़की कहती है, हां। फिर पीएम मोदी पूछते हैं कि कोई तो ऐसी सब्जी होती होगी जो नहीं खाती होगी। घर में कोई तो ऐसी सब्जी आती होगी जो तुम्हें पसंद नहीं आती होगी।
इस सवाल पर बच्ची कहती है करेला। उसका जवाब सुन पीएम मुस्कुराने लगते हैं। इसके बाद लड़की उनसे कहती है कि सर आपकी आज्ञा हो तो मैं आपको एक कविता सुना दूं। इस पर पीएम मोदी कहते हैं,”तुम कवि हो क्या?” फिर बच्ची उन्हें अपनी लिखी कविता सुनाती है। Be the first one to Comment