शिवपाल यादव ने कहा कि मन्दिर का निर्माण कोर्ट के आदेश पर हो रहा है। भाजपा पर हमलावर होते हुए शिवपाल ने कहा कि भाजपा मन्दिर बनाने का श्रेय ले रही है। जब सपा नेता से रामभक्तों पर गोली चलाने को लेकर सवाल किया गया तो ये सफाई दी…
लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। उत्तर प्रदेश के सभी राजनीतिक दलों ने अपनी अपनी तैयारी तेज कर दी है। इसी सिलसिले में सपा के कद्दावर नेता शिवपाल यादव गाज़ियाबाद आए थे। उन्होंने बताया कि कल दिल्ली में आईएनडीआईए की बैठक है, जिसमें गठबंधन से जुड़े सभी दल के प्रमुख नेता मौजूद रहेंगे।
मंदिर निर्माण का भाजपा ले रही श्रेय
उन्होंने कहा कि राम मन्दिर का निर्माण हम भी कराते, यदि हम सरकार में होते। कोर्ट के आदेश पर मन्दिर का निर्माण हो रहा है, ऐसे में जो भी सरकार प्रदेश में होती उसकी जिम्मेदारी होती मन्दिर का निर्माण कार्य कराने की। भाजपा मन्दिर बनाने का श्रेय ले रही है।
कारसेवकों पर दी सफाई
कारसेवकों पर गोली चलाने के सवाल के जवाब में शिवपाल यादव ने कहा कि ‘उस वक़्त संविधान की रक्षा की जा रही थी, कोर्ट का आदेश था कि यथास्थिति बनाई रखी जाए, यथास्थिति बनाने के लिए जरूरी कदम उठाए गए थे। लोकसभा चुनाव में गठबंधन के प्रमुख मुद्दों के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार ही प्रमुख मुद्दे होंगे।’