दिल्ली
कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पवार का बयान
दिल्ली विधानसभा चुनाव पर कृष्ण लाल पवार का बयान
जिस तरीके से हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनी है उसका असर महाराष्ट्र के बाद अब दिल्ली पर भी नजर आएगा
दिल्ली में पूर्ण बहुमत से बीजेपी सरकार बनाएगी
मुझे कोंडली विधानसभा का इंचार्ज बनाया गया है – कृष्ण लाल पंवार
हम लगातार दिल्ली में बैठके और प्रचार कर रहे हैं – कृष्ण लाल पंवार
दिल्ली के तीन तरफ हरियाणा है और हरियाणा की राजनीति का सीधा असर दिल्ली पर पड़ता है
हरियाणा में माइनिंग के मुद्दे पर माइनिंग मंत्री कृष्णलाल पवार का बयान
नुह में जो 2200 करोड़ की अवैध माइनिंग की बात की जा रही है वह हरियाणा में नहीं राजस्थान का क्षेत्र है
नुह के साथ लगते राजस्थान के क्षेत्र में हो रही है अरावली में माइनिंग
रणदीप सिंह सुरजेवाला माइनिंग के झूठे मुद्दे उठा रहे हैं
कभी एसवाईएल के नाम पर कभी माइनिंग के नाम पर अलग-अलग झूठे मुद्दे उठाने का काम रणदीप सुरजेवाला करते हैं
हमारे अधिकारियों की टीम हमने नूह में माइनिंग क्षेत्र में भेजी थी और जल्द में खुद भी अरावली क्षेत्र का दौरा करूंगा
अधिकारियों ने बताया है कि वह राजस्थान के क्षेत्र का मामला है