दुनियाभर में जुर्म की वारदातों में इजाफा देखने को मिल रहा है। इनमें गन वॉयलेंस की घटनाएं भी शामिल हैं। आजकल गन वॉयलेंस के मामले ऐसी जगहों पर भी देखने को मिल रहे हैं जहाँ ऐसा होने की उम्मीद भी नहीं की जा सकती। ऐसा ही एक मामला हाल ही में स्विट्ज़रलैंड (Switzerland) में देखने को मिला। स्विट्ज़रलैंड में सोमवार को ताबड़तोड़ फायरिंग का एक मामला सामने आया। यह घटना स्विट्ज़रलैंड के सायन (Sion) शहर में हुई जब सोमवार को एक शख्स ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।
2 लोगों की मौत
स्विट्ज़रलैंड के सायन शहर में सोमवार को हुई फायरिंग में 2 लोगों की मौत हो गई है। वहीं इस हमले में 1 व्यक्ति घायल भी हुआ है, जिसे अस्पताल ले जाया गया है और वहाँ उसका इलाज चल रहा है।
आरोपी हुआ गिरफ्तार
स्विट्ज़रलैंड के सायन शहर में सोमवार को ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए 2 लोगों की जान लेने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
कारण का नहीं हुआ खुलासा
पुलिस ने स्विट्ज़रलैंड के सायन शहर में सोमवार को ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए 2 लोगों की जान लेने वाले आरोपी को गिरफ्तार तो कर लिया है, पर अब तक इस घटना को अंजाम देने के पीछे के कारण का खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।