Election Commission Reschedules Timeline : भारत निर्वाचन आयोग ने एग्जिट पोल को लेकर समय बदल दिया है। अब 5.30 बजे से एग्जिट पोल का नतीजा जारी किया जा सकेगा। भारत निवार्चन आयोग ने पहले पोल का समय सात बजे निर्धारित किया था। इसके लिए 30 अक्टूबर को आदेश जारी किया था। अब 30 नवंबर को नया आदेश जारी करते हुए 5.30 बजे से एग्जिट पोल दिखाए जाने का आदेश जारी कर दिया है। अब देखना यह है कि राजस्थान का रिवाज बदलेगा या मध्यप्रदेश की सियासत। छत्तीसगढ़ का गढ़ खत्म होगा या फिर मेघालय में फिर घालमेल सरकार। तेलंगाना किस पार्टी का गाना गाएगी। यह तीन दिसंबर को पता चलेगा लेकिन एक अनुमान आज आ जाएगा।
तेंलगाना में चल रहा है मतदान
पांच राज्यों में विधानसभा की समय सारिणी चुनाव आयोग ने जारी की थी। इसके तहत अंतिम राज्य तेलंगाना में गुरुवार को मतदान किया जा रहा है। इससे पहले मिजोरम में 7 नवंबर, छत्तीसगढ़ में 7 और 17 नवंबर, मध्यप्रदेश में 17 नवंबर, राजस्थान में 25 नवंबर को मतदान हो चुका है।
राजस्थान में 199 सीटों पर हुआ चुनाव
राजस्थान में एक प्रत्याशी की मौत के कारण 199 सीटों पर मतदान हुआ हैं। तेलंगाना की 119 सीटों पर मतदान जारी है। मध्यप्रदेश की 230 सीटों का मत ईवीएम में बंद हो चुकी है तो छत्तीसगढ़ की 90 सीटों का परिणाम तीन दिसंबर को सभी राज्यों के साथ आ जाएगा। मिजोरम में 40 विधानसभा सीटों पर सफलतापूर्वक मतदाना कराय जा चुका है।