हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान की प्रेस कॉन्फ्रेंस
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के जनरल सेक्रेटरी एवं प्रतिभा से परिवर्तन कार्यक्रम के संयोजनक मृणाल पंत भी प्रेसवार्ता में शामिल
उदयभान ने प्रतिभा से परिवर्तन वेबसाइट का लॉन्च किया
प्रतिभा खोज अभियान के तहत “प्रतिभा से परिवर्तन “शुरू किया जा रहा है
विशेषकर युवा वर्ग को इस अभियान से जोड़ने का अभियान है
प्रतिभा से परिवर्तन साइट पर जाकर अपने आप को रजिस्ट्रेशन कर सकता है
10 दिसंबर तक युवा ऑनलाइन अप्लाई करके उसके बाद कांग्रेस एक्सपर्ट उनका इंटरव्यू करेगे– मृणाल पंथ
जिसका जितना कैलिबर होगा उस हिसाब से उसकी नियुक्ति की जाएगी फिर चाहे प्रवक्ता के तौर पर हो या सोशल मीडिया एक्सपर्ट के तौर पर या वीडियो कंटेंटर — मृणाल पंथ
हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष उदयभान का बयान
*संगठन बनाने की प्रक्रिया जारी है, जल्द ही कांग्रेस का संगठन बनकर तैयार होगा*
*हमारी कोशिश है एक महीने में यानि दिसंबर तक प्रतिभा से परिवर्तन अभियान पूरा हो जाएगा*
कांग्रेस में कोई गुटबाजी नही है, बीजेपी में है जहाँ मुख्यमंत्री और गृह मंत्री के बीच आपस में विवाद चल रहा है– उदयभान
*6 दिसंबर को 3 बजे कांग्रेस विधायक दल की बैठक नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा के आवास पर होगी जिसमें विधानसभा के सत्र के मुद्दों पर चर्चा होगी*
*महिलाओं के प्रति विवादित टिप्पणी करने वाले कृषि मंत्री जेपी दलाल को निष्कासित करना चाहिए जेपी दलाल को किसानों और महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए*– उदयभान
*आज 538 स्कूलो में लड़कियों के लिए शौचालय नही है, 1047 स्कूलो में लड़कों के लिए शौचालय नही है शिक्षा का क्या स्तर इस सरकार ने कर दिया*– उदयभान
*प्रदेश में हद से ज्यादा पेपर लीक हुए, कोई विकास का काम नही हुआ*– उदयभान
हरियाणा कांग्रेस के नेताओ के अलग- अलग कार्यक्रमों पर बोले उदयभान
*पार्टी में कोई भी नेता कार्यक्रम कर सकता है रास्ते अलग-अलग हो सकते है लेकिम मंजिल एक है कुमारी सैलजा के जैसे सभी को कार्यक्रम करने चाहिए*
*कुमारी सैलजा शीर्ष नेता है वह जो भी फैसला लेगी एमपी का या MLA के चुनाव लड़ने का इसका फैसला वह ले सकती है हालांकि इसके ऊपर अंतिम फैसला हाई कमान लेगा*– उदयभान
*मध्य प्रदेश कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी मृणाल पंत का बयान*
मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने प्रतिभा से परिवर्तन अभियान की शुरुआत की है
जो युवा राजनीति में आगे बढ़ना चाहते है देश सेवा करना चाहते है उनके लिए यह पालटफॉर्म तैयार किया गया है
मध्य प्रदेश के बाद हरियाणा दूसरा राज्य होगा जहा पर प्रतिभा से परिवर्तन अभियान शुरू हुआ
सोशल मीडिया को प्रभावी बनाने के लिए यह प्लेटफार्म तैयार किया गया है
बिना किसी राजनीतिक प्रभाव निष्पक्षता के साथ प्रतिभा से परिवर्तन अभियान में युवा कांग्रेस के साथ जुड़ेंगे