चण्डीगढ़ ब्रेकिंग
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा की प्रेस कॉन्फ्रेंस
ढांडा ने कहा सीएम ने जन संवाद के कार्यक्रम किए उसमें 1694 शिकायतें नगर निगम से आई मगर अभी भी 1532 फाइल अभी तक पेंडिंग है
दिल्ली की तीर्थ यात्रा स्कीम की नकल हरियाणा सरकार ने की है
दिल्ली सरकार ने अभी तक 83 हजार बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा क़रवा दी है – सीएम
हरियाणा के मुख्यमंत्री ने तीर्थ यात्रा योजना की घोषणा की थी उससे पहले पंजाब सरकार ने तीर्थ यात्रा पर लोगों को भेज दिया है अभी तक हरियाणा सरकार की इस स्कीम की कोई जानकारी नही है – सीएम
लड़कियों के लिए सीएम ने कॉलेज में मुफ़्त एजुकेशन की घोषणा की थी इस पर हमने सवाल किया लड़कियों तक इसे सीमित किया गया ? इसमें 1 लाख 80 हजार की कैप क्यों लगाई ?
गृह मंन्त्री अनिल विज ने 372 पुलिस कर्मचारियों को सस्पेंड करने के आदेश दिए थे लेकिन अभी तक आदेश लागू नही हो पाए–अनुराग ढांडा
अनिल विज के पास दूसरा महकमा स्वास्थ्य का है –अनुराग ढांडा
स्वास्थ्य मंत्रलाय में 56 दिनों में सिर्फ 2 फ़ाइल पास हुई है –अनुराग ढांडा
चाइना के वायरस का खतरा मंडरा रहा है उसके बाद भी सरकार इसको लेकर गंभीर नही है –अनुराग ढांडा
लड़कियों के लिए 500 स्कूलों में टॉयलेट नही है लड़को के लिए 1000 से ज्यादा स्कूलों में टॉयलेट नही है –अनुराग ढांडा
हरियाणा के स्कूलों में ना टीचर है ना ही स्टाफ व बाकी फैसिलिटी है –अनुराग ढांडा
शिक्षा मंत्री भी अपना काम ठीक तरीके से नही कर पा रहे
आबकारी विभाग की बात करें तो यमुनानगर में मामला सामने आया जहां जहरीली शराब से लोगों की मौत हुई –अनुराग ढांडा
सोनीपत और सिरसा में भी सामने आए थे मामले
इस मामले में सरकार केवल प्यादों को पकड़कर मामंले को रफ़ा दफा करने में लगी है –अनुराग ढांडा
9 लाख बोतलें गायब होने का मामला सामने आया था , क्या इन बोतलों में नलकी शराब परोसी जा रही है –अनुराग ढांडा
कृषि मंत्री को किसानों के लिए कृषि मंत्री बनाया गया है — अनुराग ढांडा
क्या बाढ़ का मुआवजा किसानों को मिला है ?
कृषि मंत्री किसानों के परिवार की महिलाओं को लेकर गलत बयान बाजी कर रही है
कृषि मंत्री अपनी जिम्मेवारी को ठीक तरीके से निभाने में सक्षम नजर नही आ रहे
कृषि मंत्री पहले भी अपने बयानों को लेकर पहले भी चर्चाओं में रहे है–अनुराग ढांडा