नई दिल्ली : एयरलाइंस कंपनी एयर इंडिया अपने पैसेंजर्स के लिए इंडिपेंडेंस डे के मौके पर खास ऑफर लेकर आई है। 15 अगस्त तक आप मात्र 1199 रुपए में हवाई सफर कर सकते है। यह खास ऑफर मंगलवार से शुरू हो गया है। एयर इंडिया की तरफ से इसे अब तक का सबसे बेस्ट ऑफर बताया जा रहा है। डोमेस्टिक फ्लाइट के लिए 1199 रुपए से 3799 रुपए तक का किराया है। जबकि विदेश यात्रा के लिए 15999 रुपए से 49999 रुपए तक का किराया है। इसमें 9 से 15 अगस्त के बीच टिकट बुक करवाने वाले को भारी डिस्काउंट मिलेगा।
डोमेस्टिक फ्लाइट पर सबसे कम किराया 1199 रुपए है जबकि विदेश यात्रा के लिए सबसे सस्ती फ्लाइट 15999 रुपए है। इस ऑफर के तहत जो भी घरेलू फ्लाइट की टिकट बुक करवाएगा वह 22 अगस्त से 30 सितंबर के बीच सफर कर सकता है और विदेश जाने वालों को 15 सितंबर से 15 दिसंबर के बीच जाने का मौका मिलेगा। हर जगह का किराया अलग-अलग है। गौरतलब है कि यह ऑफर 9 से 15 अगस्त के बीच टिकट बुक करवाने पर ही मिलेग। घरेलू टिकट की बुकिंग करवाने वाले यात्री 22 अगस्त और 30 सिंतबर 2016 के बीच कर सफर कर पाएंगे। विदेश के लिए टिकटों की बुकिंग पर 15 सितंबर से 15 दिसंबर के बीच यात्रा का मौका मिलेगा।