चंडीगढ़ : अध्यापकों की आनलाइन स्थानांतरण नीति के बारे में पंचकूला न्यूज़ लाइन द्वारा पूछे गए प्रश्न के उत्तर में शिक्षा मंत्री ने कहा कि अध्यापक स्थानांतरण नीति बनाने वाला हरियाणा भारत का एकमात्र राज्य है, इस नीति की दूसरे राज्यों के शिक्षा मंत्री भी प्रशंसा कर रहे हैं। यही नहीं इस नीति के तहत अध्यापकों को अपनी मनपसंद का स्टेशन भी मिल रहा है और इससे पारदर्शिता भी आई है। उन्होंने बताया कि पी.जी.टी अध्यापकों के स्थानांतरण से 91 प्रतिशत अध्यापक संतुष्ट हैं,जिन अध्यापकों की पोर्टल पर प्रोफाइल पूरी नहीं थी ,उन्हीं को कुछ शिकायत हुई है तो उनसे भी प्रोफाइल पूरी करने को कहा है।
हरियाणा के शिक्षा मंत्री श्री रामबिलास शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार इसी शैक्षणिक सत्र से ही कालेजों में छात्र संघ के चुनाव करवाएगी। छात्र संघ चुनाव की तैयारियों एवं रूपरेखा बनाने के लिए गठित की गई कमेटी की बैठक आगामी 17 अगस्त, 2016 को चंडीगढ़ में बुलाई गई है। इस कमेटी में गुरू जंभेश्वर विश्वविद्यालय,हिसार के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार बतौर अध्यक्ष हैं जबकि महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय,रोहतक के कुलपति प्रो.बिजेंद्र कुमार पुनिया व कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरूक्षेत्र के कुलपति प्रो. के.सी शर्मा सदस्य और इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय,मीरपुर के कुलसचिव डॉ. मदनलाल इस कमेटी के सदस्य सचिव हैं।
शिक्षा मंत्री आज यहां मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा उच्चतर शिक्षा विभाग के सरकारी कालेजों में ऑनलाइन दाखिले के लिए वेबपोर्टल का शुभारंभ करने उपरांत पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे।
विश्वविद्यालयों में यू.जी.सी द्वारा तय की गई प्रोफेसरों की सेवानिवृत्ति आयु के समान सरकारी कालेजों के प्रोफसरों की उम्र किए जाने का क्या कोई विचार है? के सवाल पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस पर विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कालेजों में शिक्षकों की कमी के कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने हरियाणा की उच्चतर शिक्षा की गुणवत्ता की प्रशंसा करते हुए कहा कि पड़ौसी राज्य राजस्थान के लोग भी हरियाणा की शिक्षा नीति को बेहतर मानते हैं जिसके कारण राजस्थान की सीमा से लगते कालेजों में वहां के काफी विद्यार्थी पढऩे आते हैं। विद्यार्थियों की बढ़ती संख्या के कारण सीमा के साथ लगते हरियाणा के सरकारी कालेजों मे ज्यादा भीड़ बढ़ रही है।