चण्डीगढ़ : हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश सरकार ने सरकारी कालेजों में विद्यार्थियों के हितों को ध्यान में रखते हुए शैक्षणिक सत्र 2016-17 से बीए, बीकॉम, बीएससी, एम.ए., एम.कॉम और एमएससी के प्रथम वर्ष में दाखिले के लिए है 20 प्रतिशत तक सीटें बढ़ाने का निर्णय लिया है।
यह जानकारी उन्होंने आज यहां उच्चत्तर शिक्षा विभाग हरियाणा के ‘ऑनलाइन कॉलेज प्रवेश प्रणाली’ के वैबपोर्टल लांच करने के अवसर पर दी। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री श्री रामबिलास शर्मा,उच्चत्तर शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री विजयवर्धन, निदेशक श्री विकास यादव, सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के निदेशक श्री समीरपाल सरो भी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में छात्रों की लगातार मांग को देखते हुए राज्य सरकार ने सरकारी कॉलेजों में आवश्यकता के अनुसार सीटें बढ़ाने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि सरकार विद्यार्थियों के लिए सस्ती एवं गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि राज्य के सभी 108 सरकारी कालेजों में सरकार विद्यार्थी-शिक्षक अनुपात का ध्यान रखेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में नए कॉलेज खोलने के लिए उच्चत्तर शिक्षा विभाग द्वारा मैपिंग करवाई गई है। सरकार हर 20 किलोमीटर के दायरे में एक महिला कॉलेज की स्थापना का एक सिद्धांत पर काम कर रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के 1.15 लाख युवाओं को प्रतिवर्ष तकनीकी कौशल से परिपूर्ण करने के लिए कौशल विकास केंद्रों में लघु अवधि के कोर्स करवाए जा रहे हैं। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को प्रवेश की नई ऑनलाइन प्रणाली की बधाई देते हुए कहा कि इससे विद्यार्थियों को जहां फीस भरने में सुविधा होगी वहीं उनके समय की बचत होगी।
हरियाणा के शिक्षा मंत्री श्री रामबिलास शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि कालेजों में सीटें बढ़ाने के साथ ही ऑन-लाइन प्रवेश के लिए अंतिम तिथि 20 अगस्त बढ़ा दी है। अब विद्यार्थी highereduhry.comपोर्टल पर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि चालू शैक्षणिक सत्र के लिए सरकारी कालेजों में ऑनलाइन प्रवेश के लिए आवेदन करने की तिथि 5 जून 2016 थी तथा मूलकॉपी जमा करवाने के लिए 30 जून 2016 निर्धारित की हुई थी। एक प्रश्र के उत्तर में उन्होंने बताया कि राज्य के 108 सरकारी कालेजों में अंडर-ग्रेजूएट तथा पोस्ट-ग्रेजूएट कोर्सों के प्रथम वर्ष में 30 जून तक 2.86 लाख से ज्यादा आवेदकों ने ऑनलाइन आवेदन किया था जबकि 1,83,345 विद्यार्थियों का दाखिला हुआ।
इस अवसर पर उच्चत्तर शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री विजयवर्धन ने विभाग की उपलब्धियों को विस्तार से बताया।