https://youtu.be/11wp8zQ0mGc
*चण्डीगढ़ ब्रेकिंग*
*वरिष्ठ बीजेपी नेता एवं हरियाणा के पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु का बयान*
भारतीय जनता पार्टी की शुक्रवार को एक बड़ी बैठक हुई थी, जिसमें विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत को लेकर चर्चा की गई है
भारतीय जनता पार्टी एक बहुत बड़ी और कार्डर संगठन आधारित संगठन दल है
9 साल के दौरान केंद्र की मोदी सरकार का स्वर्णिम कार्यकाल चल रहा है — कैप्टन अभिमन्यु
स्वामी विवेकानंद जी ने कहा था कि भारत विश्व का नेतृत्व करेगा और आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह साबित होता हुआ दिखाई दे रहा है — कैप्टन अभिमन्यु
आज नई पीढ़ी को संकल्प लेना चाहिए कि वह जब आजादी के 100 साल पूरे होंगे, तो भारत को एक विकसित राष्ट्र के रूप में पहचान दिलवाएंगे — कैप्टन अभिमन्यु
आजादी का 75 से 100 साल के दौरान युवा पीढ़ी विकास की हर पहलू में नए आयाम स्थापित करके राष्ट्र को विकसित करने में मदद करें — कैप्टन अभिमन्यु
*प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में भारत के विकसित देश बनने की नींव पड़ चुकी है और इसी के लिए संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है — कैप्टन अभिमन्यु*
*यह यात्रा प्रदेश के सभी 90 हलकों का दौरा कर देश को विकसित बनाने के लिए समाज के सभी वर्गों और कार्यकर्ताओं में जागरूकता फैलाएगी — कैप्टन अभिमन्यु*
*विकसित भारत संकल्प यात्रा का मकसद युवाओं में स्वाभिमानी जन चेतना जागृत करना है — कैप्टन अभिमन्यु*
—–
*प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर राहुल गांधी के विवादित बयान पर पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु की प्रतिक्रिया*
आज विपक्ष मुद्दा विहीन हो गया है अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अगर भारत का सम्मान बढ़ता है तो विपक्ष को इससे भी तकलीफ होती है
विपक्ष दुनिया में प्रधानमंत्री मोदी के बढ़ते सम्मान से भी परेशान है
आज विपक्ष विचारहीन नेतृत्व के हैं और कमजोर हो चुका है — कैप्टन अभिमन्यु
*विपक्ष के नेता अपनी मानसिकता के आधार पर सड़क छाप भाषा का इस्तेमाल कर रहे है — कैप्टन अभिमन्यु*
इससे पहले भी कांग्रेस के कई नेता प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ हास्यास्पद बयान दे चुके हैं किसी ने उन्हें मौत का सौदागर कहा, किसी ने चौकीदार को चोर कहा
*विपक्ष अभी अपनी गलतियों से सबक नहीं ले रहा है, जो उनकी हार का प्रतीक है — कैप्टन अभिमन्यु*
—
*देश के पांच राज्यों में हो रहे चुनाव पर कैप्टन अभिमन्यु के बयान*
राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी
तेलंगाना में भारतीय जनता पार्टी सरकार बनाने में अहम रोल अदा करेगी
मिजोरम में भारतीय जनता पार्टी बेहतर प्रदर्शन करेगी — कैप्टन अभिमन्यु
—–
*हरियाणा के नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा की तरफ से सरकार बनने पर हरियाणा में चार उपमुख्यमंत्री के बयान पर कैप्टन अभिमन्यु का पलटवार*
कांग्रेस को आज पता चल चुका है उनके पास खोने के लिए कुछ नहीं बचा है
पिछले दिनों उनके कई अध्यक्ष बदल गए हैं उनके पास कोई एक ऐसा नेता नहीं है जो सभी जातियों के साथ समीकरण बैठा कर कांग्रेस की वैतरणी को पार लगा सके
हरियाणा कांग्रेस में कई अध्यक्ष बनने से पता चलता है उनके पास कोई स्वीकार्य नेता नहीं है।इसलिए अलग-अलग समाज के प्रतिनिधियों को पद देना पड़ रहा है — कैप्टन अभिमन्यु
*जिस तरीके से महाभारत के युद्ध में कौरवों ने दुर्जन शक्तियां एकत्रित की थी, वही आज काम कांग्रेस कर रही है — कैप्टन अभिमन्यु*
*हरियाणा की ग्रीन ब्रिगेड आज गुलाबी गैंग बन चुका है — कैप्टन अभिमन्यु*
*हरियाणा में एक वक्त का ग्रीन ब्रिगेड आज गुलाबी गैंग बन चुका है और इस गैंग ने कांग्रेस पर कुंडली भी मार ली है — कैप्टन अभिमन्यु*
महाभारत में पितृमोह में पड़े धृतराष्ट्र का जो हाल हुआ था वही हाल आज हरियाणा में पुत्र मोह में पड़े कांग्रेस का भी होगा — कैप्टन अभिमन्यु
*हरियाणा में कांग्रेस कुमारी शैलजा की तरफ से अलग से प्रचार करने पर कैप्टन अभिमन्यु का बयान*
3 दिसंबर के बाद पांच राज्यों के चुनाव का काम खत्म हो जाएगा और इसके बाद कांग्रेस के कुछ और नेता भी इस तरह की यात्रा शुरू कर सकते हैं
*कांग्रेस के पास आज ना संगठन है, ना नेतृत्व है ना विचारधारा है — कैप्टन अभिमन्यु*
ऐसा संगठन जनता के बीच में क्या संदेश देगा — कैप्टन अभिमन्यु
*कांग्रेस के परिवारवाद पर भी कैप्टन अमेरिका अभिमन्यु ने साधा निशाना*
कांग्रेस के परिवारों में पैदा होने वाले ही जन प्रतिनिधि बनने में सक्षम होते हैं
*ऐसे युवा जो पूरी तरह के से लायक और मेहनती हैं उनका कोई स्थान कांग्रेस में नहीं है — कैप्टन अभिमन्यु*
इसलिए युवाओं से प्रार्थना है वो आगे आए और परिवारवाद की राजनीति को ख़त्म करें — कैप्टन अभिमन्यु
—
*छात्र संघ के चुनाव पर कैप्टन अभिमन्यु का बयान*
लोकतांत्रिक प्रणाली दुनिया की सबसे पुरानी प्रणाली है जो सब में विश्वास पैदा करती है
शिक्षण संस्थानों में छात्रों के मुद्दों पर चर्चा होनी चाहिए
एक दोष रहित प्रणाली स्थापित करनी चाहिए, जिसमें लड़ाई, झगड़ा और आपसी रंजिश का कोई स्थान ना हो
*जातीय जनगणना पर कैप्टन अभिमन्यु का बयान*
देश की आजादी के 75 साल के दौरान 60 साल कांग्रेस ने ही राज किया है
कभी भी इन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान इन विषयों को नहीं उठाया
आज यह अपनी कमजोरी होती जमीन को बचाने के लिए जातिगणना का मुद्दा उठा रहे हैं
अगर जातिगत जनगणना पर सकारात्मक रूप से चर्चा होती है, तो बीजेपी उसके लिए तैयार है — कैप्टन अभिमन्यु
*यह लोग आज जातिगत जनगणना के जरिए अपने परिवारवाद को बचाना चाहते हैं — कैप्टन अभिमन्यु*
पवित्र भाव से लिया का कोई भी संकल्प से पार्टी असहमत नहीं है — कैप्टन अभिमन्यु
—
*हिसार लोकसभा से उनके चुनाव लड़ने के सवाल पर कैप्टन अभिमन्यु बोले*
इसका फैसला पार्टी आला कमान करेगा लेकिन हरियाणा की सभी 10 की 10 सीटों पर कमल जरूर खेलेगा
मैं एक कार्यकर्ता के नाते उम्मीद करता हूँ हिसार में भी कमल जरूर खिले और हरियाणा में दस दस कमल खिलें
—
राजस्थान में जेजेपी के चुनाव लड़ने और बयानबाजी पर बोले कैप्टन अभिमन्यु
चुनाव लड़ने के लिए कोई भी स्वतंत्र है और वह भी राजस्थान में स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ रहे हैं यही उनसे अपेक्षा करते हैं