Delhi News: दिल्ली में प्रदूषण (Delhi pollution) की स्थिति को लेकर केजरीवाल सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Gopal Rai) ने एक्यूआई (Delhi AQI) में सुधार के संकेत दिए हैं. मंगलवार को उन्होंने कहा दिल्ली में प्रदूषण के स्तर में लगातार सुधार जारी है. दिल्ली पहले प्रदूषण गंभीर श्रेणी में था. अब बहुत खराब श्रेणी में है. आने वाले दिनों में इसमें और सुधार देखने को मिलेगा.
AQI गंभीर श्रेणी में जानकी संभावना कम
भारत मौसम विभाग का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि अब दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक गंभीर श्रेणी में जाने की संभावना नहीं है. इसके बावजूद लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. दिल्ली सरकार राजधानी में प्रदूषण को नियंत्रित्र करने को लेकर युद्ध स्तर पर प्रयास में जुटी है. बहुत जल्द स्थिति में और ज्यादा सुधार देखने को मिलेगा.
#WATCH | On pollution, Delhi Environment Minister Gopal Rai says, "…An improvement can be seen in the pollution level in Delhi, which was in the 'Severe' category before… Further improvement will be seen in it in the coming days… As per the predictions of the weather… pic.twitter.com/MV52Fyugug
— ANI (@ANI) November 21, 2023
पंजाब में पराली के मामले में 50% की कमी
इसके अलावा, गोपाल राय ने कहा कि आप सरकार हर चीज पर नजर रख रही है. पंजाब सरकार ने भी प्रदूषण पर नियंत्रण कर लिया है. पिछले साल की तुलना में वहां पराली जलाने के मामलों में 50 फीसदी की कमी आई है. यह एक बेहतर संकेत है. पूरी तरह से रोक के लिए अभी और प्रयास करने होंगे.
Delhi में एक्यूआई बहुत खराब
देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार शाम चार बजे तक औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 348 रहा. यह रविवार की तुलना में 47 प्वाइंट ज्यादा था. रविवार को एअक्यूआई 301 दर्ज किया गया था. शनिवार को एक्यूआई 319, शुक्रवार को 405 और गुरुवार को 419 रहा था. गाजियाबाद में 321, गुरुग्राम में 261, ग्रेटर नोएडा में 318, नोएडा में 331 और फरीदाबाद में 329 एक्यूआई दर्ज किया गया. बता दें कि शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को अच्छा, 51 और 100 के बीच संतोषजनक, 101 और 200 के बीच मध्यम, 201 और 300 के बीच खराब, 301 और 400 के बीच बहुत खराब, 401 और 450 के बीच गंभीर और 450 से ऊपर को अति गंभीर माना जाता है.