*चंडीगढ़ ब्रेकिंग*
*पराली के मसले पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल का बयान*
पराली जलाना और प्रदूषण बहुत गंभीर विषय है लेकिन आज सुप्रीम कोर्ट ने अपनी टिप्पणी में पंजाब सरकार को आगाह किया है
हर बार पंजाब सरकार किसानों के पराली जलाने के बहाने को लेकर आगे बढ़ती है
सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा है किसान पराली ना जलाये इसको लेकर जो हरियाणा ने काम किया है उसकी तरफ ध्यान दें
जिस तरह से हरियाणा ने बहुत से लाभ किसानों को दिए है इंसेंटिव दिए जा रहे हैं वही पंजाब सरकार भी करे– सीएम
हरियाणा के किसानों को बहुत धन्यवाद करता हूं जिस तरह से जो पैरामीटर्स सरकार ने बनाये और किसानों को सुझाये उस पर किसानों ने अमल किया और अब किसान पराली को जलाते नही है– सीएम
हरियाणा में पराली का उपयोग होता है, पराली बिकती भी है– सीएम
मैं भी ऐसा ही आग्रह पंजाब से करूंगा इन सब चीजों पर राजनीति से ऊपर उठना चाहिए और प्रदूषण जैसे मुद्दे पर काम करना चाहिए– सीएम
सुप्रीम कोर्ट का भी धन्यवाद करता हूं स्वागत करता हूं सुप्रीम कोर्ट के वक्तव्य का की हम सबको मिलकर प्रदूषण से निजात पानी चाहिए ना कि किसानों पर दोष मढ़ना चाहिए– सीएम
किसानों की अगर हम सहायता नही करेगे तो ही किसान मजबूरी में पराली जलता है– सीएम
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रदूषण जैसे मुद्दे पर राजनीति नही करनी चाहिए जो वह लगातार करते आये है– सीएम
हमे व्यवस्था में परिवर्तन करना चाहिए, इस तरह का ट्रैक सिस्टम अपनाना चाहिए जिसमें किसान पराली कहा जलाते है क्यों जलाते है इसकी जानकारी जुटाकर उनकी सहायता करनी चाहिए– सीएम
मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल के माध्यम से हमे हरियाणा के एक एक एकड़ का पता है कौन सी एकड़ पर क्या बोया गया है फिर जितनी बुआई होती है उसी प्रकार से उनकी सहायता भी हम करते है– सीएम
हरियाणा में 500 से 600 घटनाएं जरूर हुई है लेकिन उनसे भी संपर्क किया जा रहा है ताकि वह पराली ना जलाये अगले वर्ष इससे भी कम पराली जलाने कक घटनाये होगी– सीएम