Naval Anti Ship Missile: भारत रक्षा क्षेत्र में आए दिन नई ऊंचाइयां छू रहा है. भारतीय नौसेना और डीआरडीओ (DRDO) ने मंगलवार (21 नवंबर) को ही स्वदेशी नेवल एंटी शिप मिसाइल (Naval Anti Ship Missile) का सफल परिक्षण किया.
ये परिक्षण सीकिंग 42बी हेलीकॉप्टर के जरिए किया गया है. नौसेना ने सोशल मीडिया एक्स पर कहा कि ये मिसाइल टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने की ओर अहम कदम है. नौसेना ने इसका वीडिया जारी किया है. इसमें आप देख सकते हैं कि सीकिंग 42बी हेलीकॉप्टर के माध्यम से नेवल एंटी शिप मिसाइल का परिक्षण किया गया.
#IndianNavy in association with @DRDO_India successfully undertook Guided Flight Trials of #1st indigenously developed Naval #AntiShipMissile frm Seaking 42B helo on #21Nov 23.
A significant step towards achieving self-reliance in niche missile tech, incl seeker & guidance tech. pic.twitter.com/nbKI7ZuzDq— SpokespersonNavy (@indiannavy) November 21, 2023
न्यूज 18 की अक्टूबर की रिपोर्ट के मुताबिक, डीआरडीओ ने नौसेना की शक्ति बढ़ाने के लिए लॉन्ग रेंज एंटी-शिप मिसाइल का टेस्ट करने की तैयारी में है.