– आगरा मण्डल की टीम ने सरमथुरा व बसेड़ी में की कार्रवाई
– धौलपुर स्टेशन के आसपास भी अतिक्रमण में चपेट में रेलवे भूमि
धौलपुर – आगरा रेल मंडल ने धौलपुर में रेलवे भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को लेकर कार्रवाई शुरू कर दी। रेलवे ने सरमथुरा व बसेड़ी क्षेत्र में पुरानी नैरोगेज रेलवे लाइन के आसपास कर रखे अतिक्रमण को रविवार को कार्रवाई कर हटवाया। हालांकि, धौलपुर स्टेशन के आसपास भी रेलवे की भूमि अतिक्रमण से घिरी हुई है। यहां पर गत दिनों नोटिस भी दिए लेकिन उसके बाद रेलवे प्रशासन शांत बैठ गया।
लेकिन अब रेलवे एक्शन में आने से अतिक्रमियों की चिंता बढ़ गई है। रेल आगरा के डीआरएम तेज प्रकाश अग्रवाल के निर्देशन में वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त आगरा अनुभव जैन ने रेलवे की खाली पड़ी भूमि पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ स्थानीय प्रशासन के सहयोग से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया।
धौलपुर-सरमथुरा नैरो गेज लाइन के बीच में नैरोगेज रेलवे स्टेशन सरमथुरा मे निरीक्षक बीके पचौरी व पोस्ट बल सदस्यों व सिविल पुलिस थाना सरमथुरा ने वरिष्ठ खंड अभियंता व रेल कर्मचारियों ने रेलवे स्टेशन सरमथुरा से 250 वर्ग मीटर रेल भूमि को जिसमें अस्थाई तौर पर लकड़ी व लोहे के खोके रखे हुए थे। रेल भूमि से हटाए गए व अनाधिकृत कब्जे से मुक्त कराई गई रेल भूमि की अनुमानित कीमत 1 करोड़ रुपए है।
इसी तरह बसेड़ी नैरो गेज लाइन पर निरीक्षक बीके पचौरी के निर्देशन में आरपीएफ की टीम व सिविल पुलिस थाना बसेड़ी के साथ इंजीनियरिंग विभाग ने बसेड़ी रेलवे स्टेशन मे अनाधिकृत कब्जे को जेसीबी की मदद से हटाया गया। वहीं जाजौ रेलवे स्टेशन रेलवे कॉलोनी में उच्चतम न्यायालय के आदेशों के अनुपालन में सहायक मंडल इंजीनियर अंकित गुप्ता एवं निरीक्षक आगरा छावनी व धौलपुर रेलवे कर्मचारियों ने रेलवे की भूमि पर अतिक्रमण को खाली कराया।
रेलवे ने भेज रखे अतिक्रमियों को नोटिस
रेलवे की भूमि पर काफी समय से अतिक्रमण बना हुआ है। जिसके लिए रेलवे के अधिकारी लगातार निरीक्षण कर रहे हैं। रेलवे विभाग की टीम ने निरीक्षण किया था। जिसने रेलवे विभाग की भूमि को लेकर जानकारी जुटाई थी। विभागीय सूत्रों के अनुसार रेलवे की भूमि पर अतिक्रमण होने के कारण इसका नक्शा भी रूका हुआ है। जिससे निर्माण कार्य में देरी आ रही है। लेकिन ताजा कार्रवाई से रेलवे प्रशासन भूमि खाली कराने के मूड में दिख रहा है। इसी वजह नैरोगेज लाइन पर कार्य शुरू होना भी है। इस लाइन की पटरियां पहले ही उखाड़ दी। यहां पुलिस लाइन से आगे की तरफ मिट्टी डालकर टे्रक के लिए जगह तैयार की जा रही है।