भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रामबिलास मीणा डुंगरपुर के समर्थन आज सोमवार को उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लालसोट हेलिकॉप्टर से पहुंचे। वहीं योगी आदित्यनाथ की जनसभा अशोक शर्मा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयोजित की गई।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनसमूह को संबोधन करते हुए संबोधन की शुरुआत भगवान श्री राम के जयकारे से की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने बताया कि भारत में राम और कृष्ण हुए ही नहीं जबकि मानव जीवन में जन्म से लेकर जीवन के अंत तक राम नाम ही चलता है। योगी ने कहा कि, महात्मा गांधी ने भी अंत समय में हे राम ही कहा था फिर भी कांग्रेस कहती हैं राम और कृष्ण हुए ही नहीं है।
यूपी के सीएम ने आगे कहा कि, भ्रष्टाचार युक्त राजस्थान सरकार का अंत करने के लिए भाजपा प्रत्याशी रामबिलास मीणा डुंगरपुर को भारी बहुमत से विजयी बनाकर जयपुर भेजकर डबल इंजन सरकार बनाकर राजस्थान को भ्रष्टाचार मुक्त राजस्थान बनाने में सहयोग प्रदान करे।
वहीं योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अबतक राजस्थान वासियों की राजस्थान सरकार ने माफियाओं को शरण दी जहां भूमाफिया,बजरी माफिया, अपराध माफियाओं को शरण दी और अब अपराध माफियाओं को खत्म करने में भाजपा को बहुमत के साथ विधानसभा में भेजकर सहयोग प्रदान करे। भाजपा की सरकार होती तो माफिया नहीं होते और राजस्थान में सुरक्षा और विनाश को रोकने के लिए भाजपा की सरकार जरुरी है।
आमजन भाजपा प्रत्याशी रामबिलास मीणा डुंगरपुर को लालसोट विधानसभा क्षेत्र से क्या दौसा संसदीय क्षेत्र के पांचों विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशियों को विजयी बनाकर भेजे और योगी आदित्यनाथ ने सांसद जसकोर मीणा एवं भाजपा प्रत्याशी रामबिलास मीणा से कहा कि राम मंदिर के उद्घाटन में लालसोट सहित दौसा संसदीय क्षेत्र के लोगों को अधिक से अधिक संख्या में लेकर अयोध्या आए। वहीं योगी आदित्यनाथ ने अपने भाषण का समापन भी भारत माता के जयकारे के साथ किया।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जनसभा मंच पर भाजपा प्रत्याशी समेत भाजपाइयों ने राजस्थानी पगड़ी एवं 51 किलो की फूल माला पहनाकर स्वागत किया।इस दौरान दौसा सांसद जसकोर मीणा, भाजपा प्रत्याशी रामबिलास मीणा, एवं भाजपा जिलाध्यक्ष व नीलम गुर्जर समेत अन्य गणमान्यजन मौजूद रहे।