Amitabh Bachchan Troll: वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच में टीम इंडिया हार गई। सभी को उम्मीद थी कि इस बार वर्ल्ड कप की ट्रॉफी टीम इंडिया ही जीतेगी। लेकिन मैच में मिली इस हार के बाद करोड़ों देशवासियों की आंखें नम हो गईं तो किसी का चेहरा उदास हो गया। इस बीच महानायक अमिताभ बच्चन का एक ऐसा पोस्ट वायरल हो रहा है जिसके कारण वह लगातार ट्रोल हो रहे हैं।
दरअसल, इंडिया के हारने से कुछ देर पहले ही अमिताभ बच्चन ने एक पोस्ट शेयर किया था। एक्टर ने बिना वर्ल्ड कप का जिक्र किए लिखा, ‘कुछ भी तो नहीं’। लेकिन जैसे ही टीम इंडिया हार जाती है तो उसके बाद एक्टर के इस पोस्ट पर धड़ाधड़ कमेंट आने लगते हैं और लोग उन्हें मैच में मिली हार के लिए जिम्मेदार ठहराते हैं।
अमिताभ बच्चन के पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, सर आप सबसे पहले अपना टीवी ही बंद कर दो। एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘आपने तो कहा था कि जब भी मैच देखते हैं तो इंडिया हार जाती है। फिर आपने क्यों देखा।’ एक ने लिखा, वर्ल्ड कप में आपको मैच देखने का रिस्क नहं लेना चाहिए था। एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘एक तो इंडिया हार गई और आप कह रहे हैं कि कुछ भी नहीं’।
इससे पहले अमिताभ बच्चन ने भारत के सेमिफाइनल जीतने पर एक मजाकिया पोस्ट डाला था। उन्होंने लिखा था कि, जब भी मैच नहीं देखता तो इंडिया जीत जाती है। इसी के साथ एक्टर ने टीम को जीत की बधाई दी थी। बिग बी के इस पोस्ट के बाद तमाम फैंस ने उन्हें मैच ना देखने की सलाह दी। यही वजह है कि फैंस उनके हालिया पोस्ट से इसे जोड़कर देख रहे हैं।