चण्डीगढ़ ब्रेकिंग
*हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने दी जानकारी*
प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री ने गन्ने के रेट बढ़ाए है
गन्ने का रेट हरियाणा में सबसे ज़्यादा बढ़ाया गया है
गन्ने के रेट बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करता हूं– जेपी दलाल
इस सीजन में गन्ने का रेट 386 बढ़ाया गया है
अगले साल के लिए 400 रुपये प्रति क्विंटल गन्ने का रेट किसानों को मिलेगा– जेपी दलाल
दिल्ली में प्रदूषण का अकेला कारण पराली नही है– जेपी दलाल
*पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के गन्ने के रेट बढ़ाने पर दिए गए बयान पर बोले जेपी दलाल*
हुड्डा की सरकार पहले रही है लेकिन मौजूदा सरकार में किसान हित मे कई फैसले किए है और हुड्डा केवल आरोप के लिए इस तरह के बयान दे रहे है
दिल्ली में प्रदूषण के कई कारण है जिस पर दिल्ली सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए
पंजाब में जब आप की सरकार नही थी तब दिल्ली सरकार ठीकरा पंजाब पर फोड़ते थे
दिल्ली हमारा दिल है और देश की राजधानी है इसमें वायु प्रदूषण नही होना चाहिए– जेपी दलाल
हरियाणा में पराली प्रबंधन के लिए सरकार ने कई कदम उठाएं है– जेपी दलाल
पराली नही जलाने पर गांव को सम्मान राशि भी दी जाती है– जेपी दलाल
जेपी दलाल ने कहा फसल विविधीकरण के तहत किसानों को धान नही लगाने पर अन्य फ़सल के लिए प्रोत्साहन राशि दे रही है
इस साल अब तक करीब 54 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद हो चुकी है
जेपी दलाल ने आंकड़ो के साथ हरियाणा और पंजाब में कितनी पराली जलने की घटना हुई इसकी जानकारी दी
दिल्ली में वायु प्रदूषण है पंजाब में पराली जलने की घटनाएं हो रही है
जेपी दलाल ने कहा किसानों को इस प्रदूषण के लिए जिम्मेवार नही ठहराया जा सकता चूंकि इसके लिए कई कारण है
जेपी दलाल ने कहा पराली जलाने की घटनाओं पर आरोप-प्रत्यारोप नही होने चाहिए
जेपी दलाल ने कहा प्रदेश में बिजाई का सीजन चल रहा लेकिन खाद की कोई कमी नही है
प्रदेश में डीएपी और यूरिया की कोई कमी नही है– जेपी दलाल