*Breaking, Chandigarh*
प्रदूषण पर AAP के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा ने खट्टर सरकार से पूछे सवाल
देश के 12 सबसे प्रदूषित शहरों में 6 हरियाणा के शहर क्यों? – अनुराग ढांडा
बीजेपी सरकार की अनदेखी से हरियाणा के लोग जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर – अनुराग ढांडा
खट्टर सरकार ने डीजल की बसों को बदल कर CNG और बिजली की बसों की तरफ जाने का नहीं सोचा – ढांडा
हरियाणा में कूड़ा प्रबंधन पर जोर नहीं, कूड़े को जला कर किया जाता है नष्ट – ढांडा
पीड़ित किसानों पर पराली जलाने का दोष मड़ रही सरकार – ढांडा
पराली प्रबंधन सरकार की ज़िम्मेदारी, पराली प्रबंधन में सरकार फेल – ढांडा
किसानों के पास इतने संसाध नहीं कि वो पराली का प्रबंधन और सकें – ढांडा
पराली प्रबंधन की मशीनों की सब्सिडी में घोटाला – ढांडा
कागज़ पर मशीनों को सब्सिडी दी, ज़मीन पर मशीन है ही नहीं – ढांडा