इस समारोह में पंजाब, यूपी और उत्तराखंड की कई बड़ी राजनीतिक हस्तियां भी शामिल हुईं, सात नंवबर को चंडीगढ़ में उनकी शादी होगी और आठ नवंबर को रिसेप्शन होगा.
डॉ गुरवीन कौर गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट हैं. उनके पिता भूपेंद्र सिंह बाजवा मेरठ गॉडविन ग्रुप के निदेशक और इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन के पदाधिकारी हैं.
गुरमीत सिंह मीत हेयर पंजाब की बरनाला सीट से दूसरी बार विधायक बने हैं और भगवंत मान की सरकार में कैबिनेट मंत्री है.
गुरमीत सिंह का एक महीने पहले ही डॉ गुरवीन कौर से रिश्ता तय हुआ था, जिसके बाद रविवार को उनकी सगाई की रस्म हुई.
इस मौके पर गुरमीत सिंह मीत ने काले रंग की शेरवानी पहनी ती वहीं डॉ गुरवीन कौर भी पिस्ता ग्रीन लहंगे में बेहद खूबसूरत दिखाई दीं.
इस सगाई समारोह में केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान, राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर, बीजेपी सांसद राजेंद्र अग्रवाल समेत कई बीजेपी के नेता शामिल हुए वहीं भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत भी नजर आए.