India vs New Zealand Live score Update world cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 का 21वां मुक़ाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है। धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय टीम 2003 विश्व कप के बाद से कभी इस टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड से नहीं जीत सकी है। 20 साल बाद टीम इंडिया इस इंतजार को खत्म करना चाहेगी।
रचिन रवींद्र का अर्धशतक –
रचिन रवींद्र ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपने वनडे करियर का तीसरा अर्धशतक लगाया है। रचिन रवींद्र इस वर्ल्ड कप में बेहतरीन फॉर्म में हैं और अबतक एक शतक और दो अर्धशतक लगा चुके हैं। न्यूजीलैंड ने 23 ओवर के बाद दो विकेट पर 112 रन बना लिए हैं।
न्यूजीलैंड 100 रन के पार –
डेरिल मिचेल और रचिन रवींद्र ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम को 21 ओवर में 100 रन के पार पहुंचा दिया है। मिचेल 38 और रवींद्र 40 रन बनाकर खेल रहे हैं। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 81 रन जोड़ लिए हैं।
डेरिल मिचेल और रचिन रवींद्र ने पारी संभाली
न्यूजीलैंड के जल्द दो विकेट गिरने के बाद डेरिल मिचेल और रचिन रवींद्र ने पारी को संभाल लिया है। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए अर्धशहकीय साझेदारी करते हुए 53 रन जोड़े हैं। न्यूजीलैंड ने 17 ओवर के बाद दो विकेट के नुकसाब पर 72 रन बना लिए हैं।
न्यूजीलैंड ने पावरप्ले में बनाए 32 रन
न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बेहद धीमी शुरुआत की है। टीम ने पहले 10 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर मात्र 34 रन बनाए हैं। टीम ने अपने दोनों सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे और विल यंग को खो दिया है। इस पिच पर तेज गेंदबाजों को बेहतरीन स्विंग और सीम मिल रही है। ऐसे में इस विकेट पर बड़ा स्कोर बनाना आसान नहीं होगा।
न्यूजीलैंड को दूसरा झटका लगा –
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने वर्ल्ड कप 2023 की अपनी पहली गेंद पर विकेट लिया है। शमी ने विल यंग को क्लीन बोल्ड कर पवेलियन भेजा। यंग ने 27 गेंद पर तीन चौके की मदद से 17 रन बनाए। न्यूजीलैंड ने 9 ओवर के बाद दो विकेट के नुकसान पर 26 रन बना लिए हैं। रचिन रवींद्र 6 रन और डेरिल मिशेल तीन रन बनाकर खेल रहे हैं।
न्यूजीलैंड की धीमी शुरुआत –
न्यूजीलैंड की इस मैच में काफी हदीमी शुरुआत रही है। कीवी टीम ने 5 ओवर के बाद एक विकेट पर मात्र 11 रन बनाए हैं। डेवोन कॉन्वे के आउट होने के बाद विल यंग 10 रन और रचिन रवींद्र 1 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने अबतक बेहतरीन गेंदबाजी की है।
न्यूजीलैंड को पहला झटका
चौथे ओवर में भारत ने कीवी टीम को पहला झटका दिया। मोहम्मद सिराज ने डेवोन कॉन्वे को स्क्वायर लेग पर श्रेयस अय्यर के हाथों कैच कराया। अय्यर ने अपने बायें तरफ डाइव लगाते हुए शानदार कैच लिया। न्यूजीलैंड को मात्र 9 रन के स्कोर पर यह झटका लगा। सिराज का यह ओवर विकेट मेडन रहा।
बुमराह का पहला ओवर मेडन रहा
जसप्रीत बुमराह ने पहले ओवर में कहर बरपाती गेंदबाजी करते हुए कोई रन नहीं दिया। न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे को बुमराह ने आउट स्विंग से परेशान किया और कोई रन नहीं लेने दिया। तेज गेंदबाजों को पिच से स्विंग और सीम मिलती दिखाई पड़ रही है। ऐसे में इस विकेट पर रन बनाना आसान नहीं होगा।
भारत ने किए ये बदलाव –
इस मैच के लिए भारत ने अपनी प्लेइंग 11 में दो बदलाव किए हैं। ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और शार्दुल ठाकुर की जगह तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को मौका मिला है। पांड्या बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए पिछले मुक़ाबले में गेंदबाजी करते हुए चोटिल हो गए थे। वहीं शार्दुल ठाकुर अक पिछले कुछ मैचों में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। न्यूजीलैंड ने इस मैच के लिए कोई बदलाव नहीं किया है।
हेड-टू-हेड रेकॉर्ड
भारत और न्यूजीलैंड के हेड-टू-हेड रेकॉर्ड की बात करें तो अभी दोनों के बीच कुल 116 वनडे मैच खेले गए हैं। इनमें से 58 मुकाबलों में भारत ने जीत दर्ज की है। वहीं, न्यूजीलैंड ने 50 मैच अपने नाम किए हैं। जबकि 7 मैच बेनतीजा रहे हैं तो एक मैच टाई हुआ है। इस तरह अभी तक भारत का पलड़ा भारी रहा है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, लोकेश राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
न्यूजीलैंडः टॉम लाथम (कप्तान और विकेटकीपर), डेवोन कॉन्वे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, लोकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट।