मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए जब से कांग्रेस और बीजेपी ने अपने उम्मीदवार घोषित किए हैं तभी से कोई टिकट कटने को लेकर आंसू बहा रहा है तो कोई टिकट की आस टूटने से..लेकिन इन सबके बीच एक कांग्रेस प्रत्याशी ऐसे भी हैं जिन्हें टिकट कटने का डर इस कदर सता रहा है कि अब खुले मंच से उनका दर्द छलक उठा। वो कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए फफक-फफक कर रोने लगे। तो चलिए बताते हैं कि आखिरकार ये मामला है क्या….
फफक-फफक कर रोए कांग्रेस उम्मीदवार
मंदसौर जिले की मल्हारगढ़ सीट से कांग्रेस पार्टी द्वारा उम्मीदवार बनाए गए परशुराम सिसौदिया को उम्मीदवार बनाया है। लेकिन परशुराम सिसौदिया को डर है कि उनका टिकट बदला जा सकता है इसलिए वो काफी परेशान हैं और उनकी परेशानी एक कार्यक्रम के दौरान आंसूओं के जरिए बाहर आ गई। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए परशुराम सिसौदिया रो पड़े और रोते-रोते कहा कि मेघवाल समाज उनका विरोध कर रहा है। ये दबाव बनाया जा रहा है कि मेरा टिकट बदलकर मेघवाल समाज के किसी व्यक्ति को दिया जाए नहीं तो मेघवाल समाज कांग्रेस का सपोर्ट नहीं करेगा। कांग्रेस प्रत्याशी का मंच से रोते हुए वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
आखिर क्यों है टिकट कटने का डर
कांग्रेस उम्मीदवार परशुराम सिसौदिया को टिकट कटने का डर होने की बड़ी वजह है मल्हारगढ़ सीट से श्यामलाल जोकचंद्र का टिकट के लिए दावेदार होना। इतना ही नहीं श्यामलाल जोकचंद्र ने चुनाव का नामांकन भरने का भी ऐलान कर दिया है। कांग्रेस के मध्यप्रदेश चुनाव प्रभारी रणदीप सुरेजवाला से भी हाल ही में श्यामलाल जोकचंद्र की मुलाकात हुई है। यहां ये भी बता दें कि मल्हारगढ़ सीट पर मेघवाल समाज के वोटर सबसे ज्यादा संख्या में हैं।