जहां मतदाता की लोकतंत्र में आस्था बढ़ती है, वहीं उसकी सहभागिता भी बढ़ती है। इससे लोकतंत्र मजबूत होता है। मतदान केंद्र स्तर पर कार्य करने वाली मतदाता जागरूकता टीम को मतदान का प्रतिशत कम होने के कारणों को जानना होगा तथा अपनी सृजनात्मकता का परिचय देते हुए मतदाताओं के संपर्क में रहकर मतदान का प्रतिशत बाना होगा। यह विचार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बुद्धेश कुमार वैद्य ने कालरी हायर सेकेण्डरी स्कूल में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए आयोजित परिचर्चा को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि आवश्यकतानुसार जिला प्रशासन द्वारा मतदान का प्रतिशत बढ़ाने जो भी सुझाव या कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे उसमें जिला प्रशासन सहभागी बनने के साथ साथ समस्याओं के निराकरण के लिए भी तत्पर रहेगा। सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी ने कहा कि जिले में मतदान का प्रतिशत बढाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी के मार्गदर्शन में विशेष रणनीति बनाकर कार्य किया जा रहा है। एक ओर जहां गत विधानसभा निर्वाचन में 90 प्रतिशत से अधिक मतदान करने वाले 10 मतदान केन्द्रों को शत प्रतिशत मतदान करने के लक्ष्य के साथ कार्य किया जा रहा है। वहीं जिले में ऐसे 50 मतदान केंद्र जहां गत विधानसभा निर्वाचन में मतदान का प्रतिशत सबसे कम रहा है, उन मतदान केन्द्रों में मतदाता जागरूकता का गहन अभियान चलाकर मतदान का प्रतिशत बढ़ाने का कार्य किया जाना है।
बाहर रह रहे मतदाताओं से संपर्क करें
सीईओ जिला पंचायत ने कहा कि मतदान केंद्र के जितने भी मतदाता किन्हीं भी कारणों से चाहे वह मजदूरी, आजीविका, व्यवसाय, शिक्षा, चिकित्सा आदि कारणों से बाहर हो, उनसे संपर्क में रहकर बीएलओ एवं उनकी टीम 17 नवंबर को होने वाले मतदान में मतदान करने के लिए प्रेरित करें। पंचायत सचिव तथा जीआरएस ऐसे लोगो की सूची तैयार करें तथा उनसे सतत संपर्क में रहने के लिए मोबाइल या फोन नंबर प्राप्त करें। जितनी बार संपर्क किए हो, उसका डिटेल भी रखें। दीपावली के त्योहार के दौरान अपने घर आने वाले मतदाताओं से मतदान के पश्चात ही प्रस्थापन करने का आग्रह करें। कालरी एवं मंगठार ताप विद्युत केंद्र के प्रबंधन से मिलकर मतदाता जागरूकता शिविर आयोजित करें तथा मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित करें।
मतदान केंद्रों में रहेंगी तीन कतारें
मास्टर ट्रेनर सुशील मिश्रा ने कहा कि मतदान दिवस पर मतदान केंद्र में तीन प्रकार की कतारें होंगी जिसमें महिला, पुरूष तथा कतारविहीन मतदाता होंगे। कतारविहीन मतदाता वे मतदाता होंगे जो नि:शक्त हों, वद्ध हों, गर्भवती माताएं तथा जिनका प्रसव मतदान दिवस के एक या दो सप्ताह पहले हुआ हो। इस अवसर पर पावर प्वाइंट प्रस्तुतीकरण के माध्यम से मतदाता जागरूकता के लिए अब तक किए गए प्रयासों की जानकारी दी गई तथा जिन मतदान केंन्द्रों में मतदान का प्रतिशत कम रहा है वहां भी मतदान का प्रतिशत बढ़ाने जागरूकता अभियान चलाने की समझाईश दी गई। इस अवसर पर सेक्टर आफीसर, बीएलओ, जन अभियान एवं एनआरएलएम की टीम, जिला समन्वयक जन अभियान परिषद रवीन्द्र शुक्ला, सीईओ जनपद पंचायत, सीएमओ, नोडल अधिकारी आशीष श्रीवास्तव, मास्टर ट्रेनर सुशील मिश्रा, संजय पाण्डेय सहित विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।