Israel Gaza War: इजराइल ने गाजा पट्टी में रहने वाले लोगों को एक बार फिर धमकी दी है। इजरायली सेना ने फ़िलिस्तीनियों को जल्द से जल्द गाजा को खाली करने के लिए कहा है। सेना ने अपनी धमकी में आगे कहा कि अगर फिलिस्तानी ऐसा नहीं करते हैं तो उनके साथ आतंकियों जैसा बर्ताव किया जाएगा। ये धमकी इज़राइल सिक्योरिटी फोर्स के नाम और लोगो के साथ चिह्नित पत्रक में दिया गया था। समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने बताया कि इसे गाजा पट्टी में मोबाइल फोन ऑडियो के जरिए भी लोगों तक पहुंचाया जा रहा है।
आतंकियों जैसा होगा व्यवहार
धमकी भरे सेना के पत्रक में कहा गया है, ‘गाजा में रह रहे लोगों को तत्काल चेतावनी। वाडी गाजा के उत्तर में आपकी मौजूदगी आपके जीवन को खतरे में डालती है। जो कोई भी उत्तरी गाजा को वाडी गाजा के दक्षिण में नहीं छोड़ने का विकल्प चुनता है, उसे आतंकवादी संगठन में एक सहयोगी के रूप में पहचाना जा सकता है।’
सेना ने कही ये बात
इजरायली सेना ने बताया कि वह उन लोगों पर कोई दबाव नहीं बना रही है जिन्होंने आतंकी समूहों का समर्थन नहीं किया है। सेना अपने बयान में आगे कहा कि यह आम लोगों को निशाना बनाने के लिए नहीं है। उन्होंने कहा, ‘ यह चेतावनी आम लोगों के खतरे को कम करने और आईडीएफ ने गाजा पट्टी के उत्तरी क्षेत्र के निवासियों को वाडी गाजा के दक्षिण की ओर खाली करने की अपील के साथ भेजा गया है।”
सेना ने पहली भी जारी की थी चेतावनी
बता दें कि इजराइली सेना ने कुछ दिन पहले फिलिस्तीनियों से दक्षिण की ओर बढ़ने की अपील की थी, हालांकि वहां रह रहे लोगों ने कहा था कि उन्हें पहले इस बात की जानकारी नहीं दी गई थी कि वे ऐसा नहीं करते हैं तो उन्हें “आतंकवादी” समर्थक माना जा सकता है।
हवाई हमले में 50 से ज्यादा मारे गए फिलिस्तानी लोग
सामाचार एजेंसी राइटर्स को गाजा छोड़कर दक्षिण की ओर पलायन करने वाले लोगों ने बताया कि इजरायली हवाई हमलों के दौरान उन्होंने अपने रिश्तेदारों को खो दिया है। एन्क्लेव पर रात भर हुए इजरायली हवाई हमलों में 50 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए।