Punjab News: बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पठानकोट पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि पंजाब संतों, वीरों की भूमि है. पंजाब एक समृद्ध भूमि है. राज्य के लोग प्यार करने वाले और बड़े दिल वाले हैं. मेरा लक्ष्य हमारी संस्कृति और सनातन का देशभर में संदेश फैलाना है. मैं बस इतना चाहता हूं कि विदेशी शक्तियां गुरुद्वारों, मंदिरों में प्रवेश न करें या निर्दोष हिंदुओं या किसी भी धर्म के लोगों को लालच न दें. इसलिए मैं देश भर में बढ़ रहा हूं.
‘यह रघुवर का देश है, बाबर का नहीं’
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि यह रघुवर का देश है, बाबर का नहीं. देश में जब तक उपद्रवियों पर कानून सख्त नहीं किया जाएगा, वे निर्दोष हिंदुओं को लालच देकर उनका धर्म परिवर्तन कराते रहेंगे. जब तक इससे सख्ती से नहीं निपटा जाएगा, यह स्थिति नहीं बदलेगी. रघुवर के देश में जब तक विधर्मी लोगों पर शिकंजा नहीं कसा जाएगा, तब तक ये विधर्मी भोलेभाले हिन्दुओं को सनातनियों को जगह-जगह जाकर प्रलोभन देकर धर्मातंरण करवाते रहेंगे.
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने स्वर्ण मंदिर में टेका मत्था
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बताया कि वो आने के बाद सबसे पहले स्वर्ण मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचे. इस दौरान वहां सरदारों ने स्नेह पूर्व प्रेम लुटाया. उसके हम ऋणी हैं, हमे गुरु ग्रथ साहिब के दर्शन किए और दरबार साहब में मत्था टेका. इसके बाद उन्होंने दुर्गियाना मंदिर में जाकर दर्शन भी किए. अब यहां तीन दिवसीय भगवत का महत्व सुनाया जाएगा.
#WATCH | Pathankot, Punjab | Bageshwar Dham's Dhirendra Shastri says, "Punjab is the land of saints, of the brave. Punjab is a prosperous land. People on the state are loving and big-hearted…My goal is to spread the message of our culture and Sanatana across the country. I just… pic.twitter.com/LPDZuvhrKP
— ANI (@ANI) October 22, 2023
अक्सर चर्चाओं में रहते है पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री
आपको बता दें कि बागेश्वर धाम सरकार के नाम से फेमस पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अक्सर चर्चाओं में रहते है. उनका दिव्य दरबार भी अक्सर चर्चाओं में रहता है. पिछले दिनों राजस्थान के सीकर में भी उन्होंने दिव्य दरबार लगाया था. इस दौरान मंच पर अर्जी लगाने पहुंचे एक युवक से धीरेंद्र शास्त्री की गर्मागर्मी हो गई थी.