Haryana News: नवरात्रि के महापर्व की आज रविवार को देशभर में दुर्गा अष्टमी मनाई जा रही है. इस अवसर पर हरियाणा के तमाम नेताओं ने लोगों को शुभकामनाएं दी है. प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक पोस्ट करते हुए लिखा कि मां महागौरी की आराधना के पावन पर्व ‘दुर्गा अष्टमी’ पर माता के सभी भक्तों तथा समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. इन शारदीय नवरात्रि में माता के सभी स्वरूपों की असीम कृपा आप सब पर बरसे, मां आदि शक्ति के आशीर्वाद से आपका जीवन समृद्ध, उज्ज्वल और खुशहाल हो, मेरी यही प्रार्थना है.
‘डिप्टी सीएम ने भी दी शुभकामनाएं’
वहीं हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने भी एक्स पर पोस्ट कर दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं दी. उन्होंने लिखा कि या देवी सर्वभूतेषु शक्तिरूपेण संस्थिता, नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम. श्री दुर्गा अष्टमी की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं, मां दुर्गा का आशीर्वाद आप सभी पर हमेशा बना रहे, जय माता दी!
इन नेताओं ने भी दी ‘दुर्गा अष्टमी’ की शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के अलावा प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने भी ‘दुर्गा अष्टमी’ की शुभकामनाएं दी. इसके अलावा कांग्रेस से राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र सिंह और आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष चित्रा सरवारा ने भी ‘दुर्गा अष्टमी’ की शुभकामनाएं दी.
PM मोदी समेत तमाम बड़े नेताओं ने दी शुभकामनाएं
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ‘दुर्गा अष्टमी’ की शुभकामनाएं दी, उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा देशभर के मेरे परिवारजनों को दुर्गा पूजा की ढेरों शुभकामनाएं. मां दुर्गा हर किसी को उत्तम स्वास्थ्य और सुखी जीवन का आशीर्वाद दें. उनके अलावा देश के गृहमंत्री अमित शाह पोस्ट कर लिखा समस्त देशवासियों को दुर्गा अष्टमी के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं. वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दी ‘दुर्गा अष्टमी’ की शुभकामनाएं दी. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा- या देवी सर्वभूतेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता, नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम. आज शारदीय नवरात्रि की अष्टमी तिथि यश, समृद्धि, ऐश्वर्य व सुख प्रदाता माँ महागौरी की उपासना का पावन दिवस है. मां सभी भक्तों व संपूर्ण देशवासियों को वात्सल्यपूर्ण आशीष प्रदान करें, यह कामना करता हूं.