Haryana News: नूंह हिंसा मामले (Nuh Violence Case) में बुधवार को फिर से कांग्रेस (Congress) विधायक मामन खान (Maman Khan) की पेशी है. इसको लेकर मामन खान अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी से कोर्ट पहुंचे. मामन खान की नूंह की एडीजे अजय कुमार शर्मा (Ajay Kumar Sharma) की अदालत में पेशी होगी. 15 दिन पहले कोर्ट ने मामन खान को अंतरिम जमानत दी थी. दोपहर बाद मामले को लेकर फैसला आ सकता है. मामन खान की पेशी को लेकर नूंह कोर्ट में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. पेशी के दौरान मीडिया को भी कोर्ट परिसर में जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है.
मामन खान की पेशी के दौरान एसआईटी की तरफ से उनके मोबाइल और लैपटॉप की साइबर सेल की रिपोर्ट पेश की जाएगी. अगर एसआईटी की तरफ से विधायक मामन खान के खिलाफ नूंह हिंसा से जुड़े होने के साक्ष्य पेश कर दिए गए तो कोर्ट उनकी अंतरिम जमानत रद्द भी कर सकती है. इसकी वजह से मामन खान को दोबारा जेल भी जाना पड़ सकता है.
14 सितंबर को मामन खान हुए थे गिरफ्तार
फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस विधायक मामन खान को 14 सितंबर को राजस्थान से गिरफ्तार किया गया था. वहीं इससे पहले एसआईटी ने नूंह हिंसा मामले में पूछताछ के लिए मामन खान को तलब किया था. लेकिन, वो एसआईटी की पूछताछ में शामिल नहीं हुई. इसके बाद उनकी गिरफ्तारी की गई थी.
मामन खान पर नूंह में हिंसा भड़काने का आरोप
बता दें कि कांग्रेस विधायक मामन खान पर 31 जुलाई 2023 को नूंह में हिंसा भड़काने का आरोप है. नूंह में विश्व हिंदू परिषद की ओर से बृजमंडल जलाभिषेक यात्रा निकाली जा रही थी. इस पर भीड़ ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया था. इसके बाद नूंह के बाद आसपास के क्षेत्रों में भी हिंसा फैल गई थी. इस हिंसा की वजह से 6 लोगों की मौत हो गई थी. इसमें होम गार्ड के दो जवान भी शामिल थे.