Paul Van Meekeren South Africa vs Netherlands, World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 में मंगलवार को एक बार फिर बड़ा उलटफेर देखने को मिला। दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड के बीच खील गए मुक़ाबले में डच टीम ने प्रोटीज़ के ‘छक्के’ छुड़ा दिये और 38 रनों से मात दी। इस उलटफेर में नीदरलैंड के लिए अहम भूमिका तेज एग्न्द्बज पॉल वान मीकेरेन ने निभाई।
पॉल वान मीकेरे ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 9 ओवर में 40 रन देकर 2 विकेट झटके। सी दौरान उनकी इकॉनमी 4.40 की रही। उन्होंने एडेन मार्कराम और मार्को यानसेन को आउट किया। एक वक़्त था जब पॉल वान मीकेरे डिलिवरी बॉय का काम किया करते थे। 2020- 21 में कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया को प्रभावित किया था। तब कई क्रिकेट टूर्नामेंट स्थगित हो गए थे। ऐसे में खिलाड़ियों की आर्थिक स्थित खराब हो रही थी। ऐसे में पॉल ने डिलिवरी बॉय का काम शुरू किया। वे ‘उबर एयट्स’ के लिए खाना डिलिवरी करने लगे।
नवंबर 2020 में पॉल ने एक ट्वीट किया था। जो अब जमकर वायरल हो रहा है। पॉल ने ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘मुझे आज क्रिकेट खेलना चाहिए था, अब मैं इन सर्दियों में गुजारा करने के लिए उबर एयट्स के लिए खाने की डिलीवरी कर रहा हूं, अजीब बात है कि चीजें कैसे बदल जाती हैं, आप लोग मुस्कुराते रहें।’
पॉल ने डच टीम के लिए 2013 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डेब्यू किया था। वह नीदरलैंड के लिए 16 वनडे खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 20 विकेट लिए हैं। वह अब तक 57 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच भी खेल चुके हैं। इस फॉर्मेट में उनके नाम 64 विकेट हैं। बता दें यह पहली बार नहीं है, जब नीदरलैंड ने आईसीसी इवैंट में दक्षिण अफ्रीका को हराया है। इससे पहले 2022 टी20 वर्ल्ड कप में डच टीम ने दक्षिण अफ्रीका को सुपर-12 राउंड में हराया था। जिसके चलते उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था।