Punjab News: पंजाब सरकार ने शनिवार को तत्काल प्रभाव से भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 18 अधिकारियों के साथ पंजाब लोक सेवा (PCS) के दो अधिकारियों का तबादला कर दिया. एक आधिकारिक आदेश में यह सूचना दी गई है. आदेश के अनुसार, वरिष्ठ आईएएस अधिकारी विकास प्रताप सिंह को डीपीएस खरबंदा के स्थान पर तकनीकी शिक्षा एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के प्रधान सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है. वहीं, खरबंदा को उद्योग और वाणिज्य विभाग के निदेशक की जिम्मेदारी दी गई है.
अमृतसर के डीसी अमित तलवार का भी तबादला
अजय शर्मा को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सचिव का प्रभार दिया गया है. वी.के. मीना को सामाजिक न्याय, अधिकारिता एवं अल्पसंख्यक विभाग का प्रधान सचिव नियुक्त किया गया है. अमृतसर के डीसी अमित तलवार को हटा दिया गया है. उनकी जगह घनश्याम थोरी को डीसी की जिम्मेदारी दी गई. वह पहले फूड सप्लाई विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. इसके अलावा अजोय कुमार शर्मा को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में प्रशासनिक सचिव लगाया गया है. वहीं उनके पास स्थानीय निकाय विभाग के प्रशासनिक सचिव भी रहने वाला है. इसके अलावा वीके मीना को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता व अल्पसंख्यक विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी के साथ ही प्रिंटिंग व स्टेशनरी विभाग का प्रिंसिपल सचिव नियुक्त किया गया है.
दलजीत सिंह मांगट बने डिवीजन कमिश्नर पटियाला
रितू अग्रवाल को सेक्रेटरी एजुकेशन अलावा अतिरक्त सचिव पंजाब स्टेट इंफॉरमेशन कमीशन में लगाया गया है.वहीं अरुण सेखरी को कमिश्नर फिरोजुपर डिवीजन की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके अलावा दलजीत सिंह मांगट को डिवीजन कमिश्नर पटियाला बनाया गया है. दविंदर पाल सिंह को डायेरक्टर इंडस्ट्री एंड कॉमर्स में जिम्मेदारी मिली है. वहीं मनजीत सिंह बराड़ कमिश्नर फरीदकोट डिवीजन बनाया गया है. कमल किशोर यादव को प्रशासनिक सचिव शिक्षा विभाग के साथ ही प्रशासनिक सचिव उच्च शिक्षा एवं भाषा की अतिरिक्त जिम्मेदारी मिली है.