पंचकूला ब्रेकिंग
https://youtu.be/-VDxTNR2Fm8
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने माता मनसा देवी मंदिर में मत्था टेका
सीएम ने नवरात्रि के पहले दिन माता मनसा देवी मंदिर में की पुजा अर्चना
पुजा अर्चना के बाद हवन में भी शामिल हुए मुख्यमंत्री
*मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दी नवरात्र की शुभकामनाएं*
सीएम ने कहा मीडिया को विशेष घोषणा के लिए बुलाया है
सीएम ने कहा अग्रोहा धाम का इतिहास भी है
माना जाता है महाराजा अग्रसेन की राजधानी रही है
हमारे देश व्यापार का मथुरा या तक्षिला माना जाता था
जब व्यापारी आते जाते थे तो बड़ा पड़ाव अग्रोहा था और अग्र दुता के नाम से ये स्थान प्रसिद्ध था
सीएम ने कहा कि इसकी खुदाई का काम शुरू हुआ था जो बंद हो गया था
फिर से हमारे पुरातत्व विभाग ने पत्र लिखा था 2 दिन पहले हमें परमिशन मिली है — सीएम
सीएम ने कहा कि ये खुशी की बात है आज अग्रसेन जयंती भी है और आज का दिन इस मायने से भी शुभ है
उस स्थान को विकसित करने की हमने पहले ही योजना बना रखी थी — सीएम
हिसार एयरपोर्ट का नाम भी हमने महाराज अग्रसेन जी के नाम पर रखा है– सीएम
सीएम ने कहा 100 से अधिक साइट है जिनको आरकोलॉजी विभाग ने पहचान की है
सीएम ने कहा इसके लिए पैसे के लिए कोई कमी नही रहने दी जाएगी , हरियाणा सरकार भी खर्च करेगी
इसमे एमओयू होगी जीपीआर सर्वे हरियाणा सरकार की तरफ से की जाएगी — सीएम
सीएम ने कहा इसमें म्यूजियम भी बनाया जाएगा
सीएम ने कहा एक जानकारी मिली है कि हिसार का नाम हिसार एतुग़लका था
सीएम ने कहा हो सकता है भूकंप के चलते नष्ट हुआ हो या जानबूझकर इसको मुगलों ने नष्ट किया हो
सीएम ने कहा हिसार का विकास हुआ मगर अग्रोहा का नही
अब अग्रोहा को एक विकसित🎂 स्थान बनाने की योजना सरकार की है– सीएम
सीएम ने कहा महाभारत से पहले भी हरियाणा का नाम आता है वेदों में भी इसका नाम आता है
सीएम ने कहा महाराजा अग्रसेन की जीवनी पाठ्यक्रम में शामिल किया है
सीएम ने कहा कि कई भ्रांतियां थी जिसको तोड़ा है कहा जाता था कपाल मोचन जो जाता है वो हार जाता है हमने इस भ्रांति को तोड़ा है
इसके इलावा मधुबन में कहा जाता था हेलीकॉप्टर उतरेगा तो हार जाएगें लेकिन मैंने उस भ्रांति को भी तोड़ा
जीपीआर सर्वेक्षण के बाद निश्चितता हो जाएगी इसमें क्या मिलेगा– सीएम