Haryana News: 11 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर में जान गंवाने वाले अग्निवीर अमृतपाल सिंह के अंतिम संस्कार के दौरान सेना द्वारा ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ नहीं दिए जाने को लेकर सियासत तेज होती जा रही है. इंडियन नेशनल लोक दल (INLD) के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने भी अमृतपाल सिंह को सेना की तरफ से गार्ड ऑफ ऑनर नहीं दिए जाने पर सवाल खड़े किए है. अभय सिंह चौटाला ने ‘एक्स’ पर एक वीडियो शेयर किया है.
जिसमें पंजाब पुलिस के जवान अग्निवीर अमृतपाल सिंह को गार्ड ऑफ ऑनर देते दिखाई दे रहे है. जबकि कोई जवान जब शहीद होता है तो उसे सेना की तरफ से गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया जाता है. चौटाला ने इसे अग्निवीर जवानों के साथ अन्याय बताया है.
‘अग्निवीर योजना देश के जवानों के साथ अन्याय’
इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट में लिखा कि हम शुरू से कहते आ रहे हैं कि अग्निवीर योजना देश के जवानों के साथ अन्याय है. देश के पहले अग्निवीर जो देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गए, उन्हें कोई सैन्य सम्मान नहीं मिला, कोई सेना की औपचारिकता नहीं हुई. सेना की जगह पंजाब पुलिस के जवान वहां आए थे वो भी ग्रामीणों के अनुरोध पर, यहां तक कि उनके पार्थिव शरीर को भी निजी एंबुलेंस में लाया गया. जिस देश में एक शहीद को पीढ़ियों तक याद किया जाता था वहां ऐसा होना निंदनीय है. इसे किसी भी तरह बर्दाश्त नहीं किया जा सकता.
चौटाला ने केन्द्र सरकार से मांगा जवाब
अभय सिंह चौटाला ने आगे लिखा कि केन्द्र सरकार यह स्पष्ट करे कि अग्निवीरों को सेवाकाल के दौरान पूर्ण रूप से एक सैनिक का दर्जा और सम्मान मिलेगा या नहीं. अगर मिलेगा, तो शहीद अमृतपाल सिंह की शहादत का अपमान क्यों किया गया, इसकी माफ़ी मांगी जाए. आपको बता दें कि अग्निवीर अमृतपाल सिंह को ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ ना दिए जाने पर पंजाब में सियासत गरमाई हुई. आम आदमी पार्टी, कांग्रेस, शिरोमणि अकाली दल ने भी इसका विरोध जताया है.