अहमदाबाद में शनिवार को हुए भारत पाकिस्तान क्रिकेट विश्वकप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने जीत दर्ज की। भारत के जीतने पर पटाखे फोड़ने पर मुजफ्फरपुर के एक इलाके में दो पक्ष आपस में भिड़ गए। इस दौरान हुई मारपीट में एक युवक की अंगुली कट गई। हालांकि सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया। पुलिस का कहना है कि तनाव को देखते हुए इलाके में फोर्स तैनात की गई है।
भारत के जीतने के बाद फोड़ रहे थे पटाखा
अहमदाबाद में खेले गए भारत पाकिस्तान विश्वकप के मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया। भारत की जीत के बाद मुजफ्फरपुर के गुदरी इलाके के युवा पटाखा फोड़ने लगे। इस दौरान दूसरे पक्ष के एक युवक ने आकर इसका विरोध किया। इस पर विवाद होने लगा, देखते देखते ये विवाद हिंसक हो गया और दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इसमें एक पक्ष ने तलवार व लाठी-डंडे निकाल लिए। एक युवक की तलवार से अंगुली कट गई।
युवक ने तबीयत का हवाला देकर पटाखा छोड़ने से किया मना
मुजफ्फरपुर में हुए इस घटना पर एएसपी अवधेश सरोज दीक्षित ने बताया कि भारत की जीत के बाद कुछ युवक पटाखा फोड़ रहे थे। तभी एक युवक आया और उसने कहा कि उनके घर में बीमार लोग हैं। दूरी पर जाकर पटाखे फोड़ें। इसके बाद दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई। देखते-देखते दोनों पक्ष से महिला-पुरुष की भीड़ जुट गई।
इसके बाद पटाखा छोड़ने वाले युवकों की पिटाई कर दी गई। एक युवक ने तलवार लेकर हमला कर दिया गया। इससे गुदरी रोड के शुभम के हाथ में जख्म हो गया। आसपास के लोगों के सहयोग से जख्मी युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि इस दौरान किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। समय रहते पुलिस पहुंच गई और उसने मामले को बढ़ने से रोक लिया।
ASP ने दोनों पक्षों को कराया शांत
वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए नगर ASP अवधेश सरोज दीक्षित मौके पर पहुंचे। उन्होंने दोनों पक्षों को शांत कराया। इसके बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि स्थिति शांतिपूर्ण है। अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की भी अपील की गई है। इसके साथ ही सभी से खेल को खेल की भावना में रहने और आपसी सौहार्द्र बनाए रखने की भी अपील की गई।