चंडीगढ़ : मुख़्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है की कांग्रेस पार्टी की मंशा सदन का सामना करने की नहीं है. यही कारण है की कांग्रेस के विधायक बुलाये जाने पऱ भी सदन में उपस्थित नहीं हो रहे हैं. मुख्य्मंत्री सोमवार को सदन की कार्यवाही के बाद पत्रकारों के सवालों के जवाब दे रहे थे. इस मोके पऱ उन्होंने कहा की आज भी कांग्रेस के कुछ विधायक सदन में बिना हस्ताक्षर किये आए, जबकि सदन के नियमों में स्प्ष्ट है की विधायकों को प्रवेश से पहले हाजरी लगाना अनिवार्य है. उन्होंने कहा की कांग्रेस एस वाई एल और जाट आरक्षण के मुद्दे पऱ घिरी हुई है, इसलिए किसी ना किसी बहाने सदन से बाहर है.