CM Kejriwal attacked on Congress and BJP In MP: साल के अंत में राजस्थान, मध्य प्रदेश, छतीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में होने वाले विधानसभा चुनाव और अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी राजनीतिक पार्टियों ने दावेदारी पेश करनी शुरू कर दी है। सभी दलों के नेता हर रोज जनता के बीच पहुंच रहे हैं, उन्हें अपनी ईमानदार होने और सामने वाले को बेईमान बताने के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं। इसी कड़ी में आप के मुखिया और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आज सोमवार को मध्य प्रदेश के रीवा में पहुंचे। यहां पर केजरीवाल ने अपने गठ्बंधन के साथी कांग्रेस और सत्ताधारी बीजेपी पर जमकर हमला बोला। अपने भाषण में केजरीवाल ने लोगों से कांग्रेस और बीजेपी को उखाड़कर फेंकने की अपील की।
क्या बोले केजरीवाल
“मध्य प्रदेश में दो पार्टियां हैं…इस बार आप लोग इन दोनों पार्टियों को उखाड़ फेंकिए और आम आदमी पार्टी को एक मौका दीजिए…मैं आपको चुनौती देता हूं, आप इन दोनों पार्टियों को भूल जाएंगे पैसे की कोई कमी नहीं है… इन लोगों (मध्य प्रदेश सरकार) ने (आपको) लूटा है… हमने दिल्ली में भ्रष्टाचार खत्म किया। जब हमारी सरकार पंजाब में आई, तो हमने पूर्व मंत्रियों पर छापे मारे… (यहां भी) हम उन्हें (भ्रष्ट मंत्रियों को) जेल में डाल देंगे… इनके घर से इतना पैसा निकलेगा कि आपकी शिक्षा मुफ्त हो जाएगी और बिजली भी मुफ्त हो जाएगी। मध्य प्रदेश सरकार का एक-एक पैसा आप पर खर्च होगा”