India Squad Announcement Live streaming Details: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान थोड़ी देर में किया जाएगा। रोहित शर्मा की कप्तानी में वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मौचों की वनडे सीरीज खेलने वाली है। भारत की कोशिश इस सीरीज को जीतकर वर्ल्ड कप से पहले अपनी तैयारियों को बेहतर करने की होगी।
अक्षऱ पटेल हो सकते हैं बाहर: बांग्लादेश के खिलाफ एशिया कप के आखिरी सुपरफोर मैच के दौरान अक्षर पटेल चोटिल हो गए थे। अक्षर पटेल को लेकर कप्तान रोहित शर्मा ने साफ कहा था कि अक्षर को रिकवर होने में कम से कम दो हफ्ते का समय लग सकता है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अक्षऱ की जगह आर अश्विन या वॉशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल किया जा सकता है।
इतने बजे होगा टीम का ऐलान: भारतीय टीम का ऐलान रात के साढ़े 8 बजे किया जाएगा। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर टीम की घोषणा करने वाले हैं। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि वर्ल्ड कप से पहले भारत अपनी टीम में किसी तरह का बदलाव करता है या नहीं। सूर्यकुमार की जगह संजू सैमसन को मौका दिए जाने की बातें भी खूब हो रही है।
यहां देख सकते हैं लाइव: भारतीय टीम को वनडे वर्ल्ड कप से पहले तीन मैचों की वनडे सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है। इस सीरीज के लिए टीम का ऐलान अब से कुछ देर में किया जाएगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस को ऑनलाइन जियो सिनेमा पर फ्री में दिखाया जाएगा। ऐसे में क्रिकेट फैंस आसानी से इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को लाइव देख सकते हैं।
भारतीय संभावित टीम: कप्तान रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव।
भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम: पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, जॉश इंग्लिश, स्पेंसर जॉनसन, मार्नश लाबुशेन, मिचल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिचल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर, एडम जंपा।
/cricket/team-india-squad-announcement-livestreaming-details-when-and-where-to-watch-821321.html?story=1