Harbhajan Slams Former PCB Chief: भारत और पाकिस्तान की टीम एशिया कप में 10 सितंबर को भिड़ने वाली है। इस मुकाबले से पहले दोनों ही टीमों के पूर्व क्रिकेटर और दिग्गज तरह-तरह के बयान दे रहे हैं। भारत ग्रुप स्टेज के पहले मैच में पाकिस्तान के सामने बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहा था। हालांकि, यह मैच बारिश के कारण रद्द कर दिया और इसका कोई नतीजा नहीं निकल सका था।
नजम सेठी के बयान पर बवाल: एशिया कप में भारत पाकिस्तान मुकाबले को कोलंबो से हंबनटोटा शिफ्ट करने की खबर आई थी। जिसे बाद में वापस ले लिया था। जिसके बाद पीसीबी के पूर्व चेयरमैन नजम सेठी ने कहा था कि भारतीय टीम को हारने का डर है और इसी वजह से वो हंबनटोटा में नहीं जाना चाहते हैं। नजम सेठी का यह बयान कई पूर्व भारतीय क्रिकेटरों को पसंद नहीं आया और वह लगातार इसकी आलोचना कर रहे हैं।
हरभजन सिंह ने दिया करारा जवाब: नजम सेठी के बयान पर अब टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने अपनी चुप्पी तोड़ दी है। हरभजन सिंह ने कहा है कि भारतीय टीम कभी भी किसी से नहीं डरी है और पाकिस्तान को इससे पहले कई बार हराया है। स्पोर्ट्स टुडे से बातचीत करते हुए हरभजन सिंह ने कहा कि पता नहीं नजम सेठी इन दिनों कौन सा नशा कर रहे हैं। भारतीय टीम कभी भी पाकिस्तान से नहीं डरी है।
रिकॉर्ड को दिलाया याद: हरभजन सिंह ने पाकिस्तान के खिलाफ भारत के पिछले रिकॉर्ड को याद दिलाते हुए कहा कि नजम सेठी को रिकॉर्ड देख लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम पाकिस्तान के साथ नहीं खेलना चाहती है क्योंकि भारत डर गया है। भारत कभी भी किसी से नहीं डरा है। मुझे नहीं पता कि ये सारी चीजें कहां से आ रही हैं। हरभजन सिंह के अलावा भी कई भारतीय क्रिकेटर ने नजम सेठी के इस बयान पर एतराज जताया है।