Mallikarjun Kharge: सरकार के इस फैसले के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि जब वोट लगे घटने, तो चुनावी तोहफ़े लगे बटने ! जनता की गाढ़ी कमाई लूटने वाली, निर्दयी मोदी सरकार, अब माताओं-बहनों से दिखावटी सद्भावना जता रही है।
रक्षाबंधन से ठीक पहले नरेंद्र मोदी सरकार ने देशवासियों को महंगाई पर बड़ी राहत दी है। दरअसल, सरकार ने LPG गैस सिलेंडरों पर 200 रुपये की सब्सिडी देने का ऐलान किया है। आज पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में इसे मंजूरी मिल गई। इस छूट का फायदा 33 करोड़ से अधिक लोगों को मिलेगा। अनुराग ठाकुर ने इस फैसले की जानकारी देते हुए बताया कि सभी उपभोक्ताओं के लिये गैस सिलेंडर के दाम 200 रुपये कम किए जाएंगे। वहीं, सरकार के इस फैसले के बाद कांग्रेस अध्यक्ष ने सरकार पर निशाना साधा है।
जब वोट लगे घटने, तो चुनावी तोहफे लगे बटने!
सरकार के इस फैसले के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि जब वोट लगे घटने, तो चुनावी तोहफ़े लगे बटने ! जनता की गाढ़ी कमाई लूटने वाली, निर्दयी मोदी सरकार, अब माताओं-बहनों से दिखावटी सद्भावना जता रही है।
साढ़े 9 सालों तक ₹400 का LPG सिलेंडर, ₹1100 में बेच कर, आम आदमी की ज़िंदगी तबाह करते रहे, तब कोई “स्नेह भेंट” की याद क्यों नहीं आई ? भाजपा सरकार ये जान लें कि 140 करोड़ भारतीयों को साढ़े 9 साल तड़पाने के बाद “चुनावी लॉलीपॉप” थमाने से काम नहीं चलेगा।आपके एक दशक के पाप नहीं धुलेंगे।
भाजपा को Exit Door दिखाना ही एकमात्र विकल्प
भाजपा लागू कमरतोड़ महंगाई का मुकाबला करने के लिए, कांग्रेस पार्टी पहली बार कई राज्यों में गरीबों के लिए केवल ₹500 का सिलेंडर करने वाली है। कई राज्य, जैसे राजस्थान, इसे लागू भी कर चुके हैं। मोदी सरकार ये जान लें कि 2024 में देश की परेशान जनता के गुस्से को ₹200 की सब्सिडी से कम नहीं किया जा सकता। INDIA से डर अच्छा है, मोदी जी ! जनता ने मन बना लिया है। महंगाई को मात देने के लिए भाजपा को Exit Door दिखाना ही एकमात्र विकल्प है।
I.N.D.I.A. के डर से कम किया दाम- ममता
सिलेंडर के दाम में कटौती पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सरकार पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की दो बैठकें हुईं और दाम कम कर दिए गए। ममता ने सोशल मीडिया एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा, ‘अभी तक पिछले दो महीने में ‘इंडिया’ गठबंधन की सिर्फ दो बैठक हुई और आज हम देख रहे हैं कि एलपीजी गैस के दाम 200 रुपये कम कर दिए गए। ये है I.N.D.I.A. का दम!’ ममता पोस्ट को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी शेयर किया है।