World Cup Trophy most matches career: साल 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने वनडे वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाया था। भारत के पास 12 साल बाद एक बार फिर इतिहास दोहराने का मौका होगा। भारतीय टीम वर्ल्ड कप में अपना पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रलिया के खिलाफ खेलेगी। वर्ल्ड कप के लिए अभी भारतीय टीम का ऐलान नहीं किया गया है।
रिकी पोंटिंग ने खेले हैं सबसे अधिक मैच: वनडे वर्ल्ड कप में सबसे अधिक मैच खेलने का रिकॉर्ड रिकी पोंटिंग के नाम है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने अपने क्रिकेट करियर के दौरान कुल 46 मैच वर्ल्ड कप मैच खेलने का काम किया है। साल 1999, 2003 और 2007 में रिंकी पोंटिंग ऑस्ट्रेलिया के लिए वर्ल्ड कप खेल चुके हैं। इस दौरान दो वर्ल्ड कप में उन्होंने टीम की कप्तानी भी की थी।
सचिन तेंदुलकर दूसरे नंबर पर: क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर वर्ल्ड कप में सबसे अधिक मैच खेलने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर के दौरान कुल 45 वर्ल्ड कप मैचों में हिस्सा लिया है। पिछली बार जब भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप का खिताब जीता था तो उसमें सचिन तेंदुलकर टीम का हिस्सा थे।
मुथैया मुरलीधरन और महेला जयवर्धने: इस लिस्ट में श्रीलंका के दो पूर्व क्रिकेटर एक साथ नंबर तीन के स्थान पर है। मुथैया मुरलीधरन और महेला जयवर्धने दोनों ने ही श्रीलंका के लिए कुल 40-40 वनडे वर्ल्ड कप मैचों में हिस्सा लिया है।
ग्लेन मैक्ग्रा: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा ने अपने देश के लिए कुल 39 वर्ल्ड कप मुकाबला खेला है। वह ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाजी विभाग के एक अहम हिस्सा रहे हैं।
वसीम अकरम और सनथ जयसूर्या : वर्ल्ड कप में सबसे अधिक मैच खेलने के मामले में पाकिस्तान के वसीम अकरम और श्रीलंका के सनथ जयसूर्या एक साथ नंबर पांच के पोजिशन पर बने हुए हैं। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने अपने-अपने देश के लिए कुल 38-38 वर्ल्ड कप मैच खेला है।