पंचकूला : पद्मभूषण अवार्डी मशहूर साहित्यकार सरदार अंजुम की लम्बी बीमारी के बाद कल फोर्टिस अस्पताल मोहाली में निधन हो गया। उपायुक्त श्री विवेक आत्रेय ने अनके निधन पर उनके निवास स्थान सेक्टर-2 पंचकूला में पहुंचकर गहरा शोक व्यक्त किया तथा शोकाकुल परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें इस दुख से बाहर निकलने के लिए व श्री अंजुम की आत्मा की शान्ति के लिए भगवान से प्रार्थना की।
उन्होंने कहा कि सरदार अंजुम पंचकूला की शान थे और उनके जाने से प्रदेश को जो क्षति हुई है उसकी भरपाई नहीं की जा सकेगी। उन्होंने कहा कि बीमार होते हुए भी श्री अंजुम में पूरा जोश था। वे गत दिनों उनसे मिलने के लिए गए थे। वे जुलाई में एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित करना चाहते थे लेकिन समय को कुछ ओर ही मंजूर था। उन्होंने शोकाकुल परिवार को विश्वास दिलाया कि जिला प्रशासन की ओर से उन्हें हर संभव सहयोग दिया जाएगा।