India vs West Indies Playing 11 Prediction: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में हार के साथ ही भारतीय टीम के ऊपर अब दबाव बढ़ गया है। टीम इंडिया के लिए अब तीसरे मैच में करो या मरो अली स्थिति हो गई है। इस मैच में हार का मतलब सीरीज से हाथ धोना है। भारत को हर हाल में मुकाबला जीतना होगा।
तीसरा टी20 मुकाबला गयाना में खेला जाएगा। वेस्टइंडीज की टीम बुलंद हौसलों के साथ मैदान पर उतरेगी। सीरीज में वेस्टइंडीज की जीत के आसार ज्यादा हो गए हैं। वेस्टइंडीज की टीम को अगले तीन में से एक मुकाबला जीतना है। वहीं टीम इंडिया को हर मैच में जीत दर्ज करनी होगी।
वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछले टी20 मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बदलाव देखने को मिला था। टीम इंडिया की गेंदबाजी भी कमजोर दिखाई दी। इस बार भारतीय टीम में परिवर्तन देखने को मिल सकता है। प्लेइंग इलेवन में कुछ दिलचस्प नाम देखने को मिल सकते हैं।
ओपनर बल्लेबाज: ईशान किशन अच्छी लय में हैं और उनको एक बार फिर से ओपन करते हुए देखेंगे। शुभमन गिल को वनडे और टी20 में मौके मिले हैं लेकिन वह उम्मीद के अनुरूप नहीं खेल पाए हैं। ऐसे में उनको टीम से बाहर किया जा सकता है। उनकी जगह खेलने के लिए यशस्वी जायसवाल को शामिल किया जा सकता है।
मिडिल ऑर्डर और ऑल राउंडर: सूर्यकुमार यादव ने प्रभावित नहीं किया है लेकिन उनको एक बार फिर से खेलते हुए देखा जाएगा। वह टीम में शामिल होंगे। उनके बाद तिलक वर्मा का स्थान पक्का है। पिछले दो मैचों से तिलक वर्मा ने धमाकेदार प्रदर्शन किया है। बतौर ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल खेलेंगे। संजू सैमसन भी टीम में होंगे।
गेंदबाज: गेंदबाजी में कुलदीप यादव की वापसी दिख रही है। हालांकि उनको चोट थी लेकिन इसकी गहराई ज्यादा नहीं थी। ऐसे में उनको शामिल किया जा सकता है। अर्शदीप सिंह तेज गेंदबाजी विभाग में होंगे। उनके अलावा मुकेश कुमार को भी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।