ICC Cricket World Cup 2023: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने आईसीसी मीडिया से बातचीत में कहा है कि आशा है कि इस बार वर्ल्ड कप हम ही जीतेंगे। रोहित की वर्ल्डकप ट्रॉफी के साथ फोटो भी वायरल हो रही है।
ICC Cricket World Cup 2023: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 पहली बार पूरी तरह से भारत की मेजबानी में खेला जाएगा। विश्व का आगाज 5 अक्टूबर से होगा, इस तरह अब क्रिकेट के इस महाकुंभ का आगाज होने में अब दो महीने से भी कम समय बचा है। भारतीय टीम रोहित शर्मा की अगुवाई में टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी। भारत को इस बार विश्व कप के खिताब का सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा है। इसी बीच भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने आईसीसी मीडिया से बातचीत में कहा है कि आशा है कि इस बार हम ही जीतेंगे। रोहित की वर्ल्डकप ट्रॉफी के साथ फोटो भी वायरल हो रही है।
बता दें कि भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में वर्ल्ड कप से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय मैचों श्रृंखला खेलेगी। ये सीरीज भारत की वर्ल्ड की तैयारियों को लेकर बेहद अहम होगी। इसके बाद भारत वर्ल्डकप में अपन पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही खेलने उतरेगा। रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप की ट्रॉफी के साथ एक फोटो क्लिक कराया है, जो वायरल हो रहा है।
‘इस बार हम ही जीतेंगे’
रोहित शर्मा ने पूरा भरोसा जताया है कि वर्ल्डकप में फैंस का उन्हें पूरा समर्थन मिलेगा। आईसीसी से बातचीत के दौरान रोहति शर्मा ने वर्ल्ड कप की ट्रॉफी को हाथ में लेकर कहा कि उन्होंने पहले इसे इतने करीब से नहीं देखा है। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम ने 2011 का वर्ल्ड कप जीता था, उस समय वह टीम का हिस्सा नहीं थे। इस ट्रॉफी का शानदार इतिहास है और कई यादें हैं। रोहित ने कहा कि ट्रॉफी बहुत सुंदर लग रही है और उम्मीद करते हैं कि इस बार इसे हम ही जीतेंगे।