शाम तक बाहर न आने पर स्टैण्ड संचालक ने नाविकों को सूचना दी, तलाश करने पर तीनों के बैग व जूते मिले
जोधपुर।
मण्डोर थानान्तर्गत सुरपुरा बांध (Surpura Dam) की डिग्गी में बुधवार को 11वीं कक्षा के तीन सहपाठी छात्र डूब गए। तीनों सुबह घूमने के लिए आए थे और शाम तक नजर न आने पर तलाश की गई तो बैग व जूते डिग्गी के किनारे मिले। तलाश के बाद तीनों के शव बाहर निकालकर महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए।
पुलिस उपायुक्त पूर्व डॉ अमृता दुहन ने बताया कि महामंदिर कुसुम विहार कॉलोनी निवासी जयसिंह (18) पुत्र मुरलीधर गहलोत, मूलत बीकानेर में जांगलू हाल बनाड़ में गुजरावास के पास रामदेव नगर निवासी स्वरूपसिंह (16) पुत्र लक्ष्मणसिंह राजपूत और मगरा पूंजला निवासी गौतम (18) पुत्र लक्ष्मणसिंह सोलंकी 11वीं के छात्र थे। वे सुबह दो साइकिल लेकर सुरपुरा बांध आए। साइकिल स्टैण्ड में खड़ी कर घूमने के लिए अंदर चले गए।
शाम तक तीनों बाहर नहीं आए तो साइकिल स्टैण्ड संचालक को संदेह हुआ। उसने नौकायन करवाने वाले को इस संबंध में अवगत कराया। तलाश करने पर बांध से कुछ आगे डिग्गी के किनारे छात्रों के तीन बैग व तीन जोड़ी जूते नजर आए। कपड़े भी खोल रखे थे। तीनों के डिग्गी में डूबने की आशंका हुई।
मण्डोर थाना पुलिस को सूचना दी गई। नागरिक सुरक्षा दस्ते के गोताखोर मौके पर पहुंचे। डीसीपी डॉ अमृता दुहन व अन्य पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे।
काफी तलाश के बाद गोताखोरों ने एक-एक कर तीनों छात्रों के शव बाहर निकाले। जिन्हें महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी भिजवा दिए गए।