बरेली। आईजीआरएस पर आने वाली जन शिकायतों के त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में बरेली जोन ने एक बार फिर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। एडीजी जोन पीसी मीणा के नेतृत्व में बरेली जोन प्रदेश की टॉप रैंकिंग में अपना स्थान बनाए हुए हैं।
जुलाई में 140 में 139 शिकायतों का गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण
एडीजी जोन पीसी मीणा के नेतृत्व में बरेली पुलिस नवंबर, दिसंबर, जनवरी, फरवरी, मार्च, अप्रैल, मई और जुलाई में लगातार आईजीआरएस की रैंकिंग में प्रथम स्थान पर है। एडीजी के पीआरओ इंस्पेक्टर गीतेश कपिल ने बताया कि जुलाई माह में 140 शिकायतें प्राप्त हुई थी। जिसमें 139 शिकायतों का समय से गुणवत्ता पूर्ण तरीके से निस्तारण कर दिया गया। आईजीआरएस पर प्राप्त जनशिकायतों के निस्तारण के सम्बन्ध में प्रदेश स्तर पर मासिक मूल्यांकन रिपोर्ट जारी की गई है।
बेहतर टीम मैनेजमेंट से मिला प्रथम स्थान, एडीजी ने दी बधाई
बरेली जोन के लगातार प्रथम स्थान हासिल करने पर एडीजी जोन पीसी मीणा ने आईजीआरएस प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी इंस्पेक्टर हर चरन सिंह, एसआई सत्येंद्र कुमार और महिला सिपाही कली पांडेय को पुरस्कृत किया। एडीजी ने कहा कि बेहतर टीम प्रबंधन और शिकायतों का गंभीरता से निस्तारण कराने की वजह से प्रथम रैंक हासिल हुई है।
बरेली, संभल 34 और शाहजहांपुर 57 पायदान पर
जिलों में बदायूं, पीलीभीत, मुरादाबाद, अमरोहा, रामपुर और बिजनौर ने प्रथम, परिक्षेत्र स्तर पर बरेली को 14 और मुरादाबाद को प्रथम रैंक प्राप्त हुई। वहीं बरेली और सम्भल 34 और शाहजहांपुर ने 57 स्थान पर है।