लोगों ने अभय सिंह चौटाला के सामने अपनी समस्याएं रखी और बताया कि इस भाजपा गठबंधन सरकार में वो मूलभूत सुविधाओं को तरस गए हैं और सरकार से बेहद निराश हैं, परेशान हैं
कहा – जब भी आपको रास्ते में कोई भाजपा या कांग्रेस का बंदा मिले तो उसे भी तीन बार कहना है कि ‘‘परिवर्तन करो, परिवर्तन करो, परिवर्तन करो’’, अबकी बार परिवर्तन होगा और इनेलो की सरकार बनेगी
इनेलो की सरकार बनते ही भाजपा ठगबंधन द्वारा जितनी भी जनविरोधी योजनाएं शुरू की गई हैं उन सभी को खत्म किया जाएगा और ताऊ देवी लाल की नीतियों को आगे बढ़ाया जाएगा जिससे प्रदेश के सभी वर्गों का भला हो सकेगा
परिवर्तन पदयात्रा आपके द्वार’’ सोमवार को 130वें दिन की शुरूआत हलका उचाना के छातर, थुआ, पेगा और शामदो से होती हुई अलेवा पहुंची। लोगों ने ढोल नगाड़ों और पुष्प वर्षा के साथ इनेलो प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला का जोरदार स्वागत किया और उन्हें लड्डुओं से तोला। अभय चौटाला के प्रति जहां युवाओं में जबरदस्त दिवानगी है वहीं महिलाओं और बुजुर्गों में जोश और जुनून सिर चढ़ कर बोल रहा है और भारी संख्या में लोग इनेलो नेता को सुनने आ रहे हैं। अभय चौटाला लोगों के उमड़ रहे हुजूम को देख कर आत्मविश्वास से लबरेज दिखाई दे रहे हैं और जनसभा में मौजूद सभी लोगों से कहा कि जब भी रास्ते में उन्हें कोई भाजपा या कांग्रेस का बंदा मिले तो उसे भी तीन बार कहना है कि परिवर्तन करो, परिवर्तन करो, परिवर्तन करो। अबकी बार परिवर्तन होगा और इनेलो की सरकार बनेगी।
इस दौरान लोगों ने अभय चौटाला के सामने अपनी समस्याएं रखी और बताया कि इस भाजपा गठबंधन सरकार में वो मूलभूत सुविधाओं को तरस गए हैं और सरकार से बेहद निराश हैं, परेशान हैं। सभी ने कहा कि अबकी बार लोग इनेलो के पक्ष में ही मतदान करेंगे और इस बार किसान, कमेरों की पार्टी इनेलो की सरकार बनाएंगे।
इनेलो नेता ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि चौ. बीरेंद्र सिंह और दुष्यंत, दोनों आपस में लड़ रहे हैं और दावा कर रहे हैं कि उचाना मेरा है, उचाना मेरा है। उचाना न तो बिरेंद्र सिंह का है और न ही दुष्यंत का है, इन्होंने तो उचाना को ठगा है। उचाना तो स्वर्गीय जननायक देवी लाल का है। उन्होंने कहा कि आप लोगों ने विधायक और मंत्री बनाए, वहीं चौ बिरेंद्र सिंह को सीएम बनाने के नाम पर उन्हें जितवा कर देख लिया लेकिन कोई सीएम नहीं बन पाया अबकी बार आपको ऐसा उम्मीदवार दूंगा जो सीधा मुख्यमंत्री की कुर्सी पर जाकर बैठेगा। इनेलो की सरकार बनते ही भाजपा ठगबंधन द्वारा जितनी भी जनविरोधी योजनाएं शुरू की गई हैं उन सभी को खत्म किया जाएगा और ताऊ देवीलाल की नीतियों को आगे बढ़ाया जाएगा जिससे प्रदेश के सभी वर्गों का भला हो सकेगा।