Delhi Today: दिल्ली में वायु गुणवत्ता इस हफ्ते लगातार दूसरे दिन ‘खराब’ श्रेणी में बनी हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, बुधवार (22 जनवरी) को सुबह 6 बजे एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 264 और 8 बजे 262 दर्ज किया गया। पिछले हफ्ते ‘बहुत खराब’ श्रेणी से थोड़ी सुधार हुई है।
मौसम विभाग ने बुधवार को दिल्ली में बारिश और गरज के साथ बौछारों की संभावना जताई है, जिससे वायु गुणवत्ता में और सुधार होने की उम्मीद है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बिजली गिरने और आंधी-तूफान के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। दिल्ली में अधिकतम तापमान 21-24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10-11 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
Delhi-UP की सीमा पर दो अलग-अलग दुनिया
दिल्ली के मयूर विहार फेज-III और उत्तर प्रदेश के खोड़ा कॉलोनी के बीच सिर्फ एक बोर्ड है, जो कहता है ‘वेलकम टू गाजियाबाद’। दोनों जगहें बिल्कुल आमने-सामने हैं, लेकिन न कोई दीवार है, न कोई चेकपॉइंट। मयूर विहार फेज-III इन दिनों दिल्ली विधानसभा चुनाव की गहमागहमी से भरा हुआ है। वहीं, दूसरी ओर खोड़ा कॉलोनी में चुनावी शोरगुल न के बराबर है।
दिल्ली से सटे होने के कारण खोड़ा कॉलोनी के लोग दिल्ली सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से प्रभावित हैं। यहां के निवासी अपने बच्चों को दिल्ली के स्कूलों में पढ़ाना और दिल्ली की स्वास्थ्य सुविधाएं लेना पसंद करते हैं।
AAP नेता ने BJP पर झुग्गी तोड़ने का आरोप लगाया
ग्रेटर कैलाश सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया कि बीते दो साल में बीजेपी सरकार ने दिल्ली की 12 झुग्गियों को गिरा दिया है। उन्होंने ANI से कहा, “पिछले 2 साल में बीजेपी सरकार और उसकी एजेंसियों ने दिल्ली में लगभग 12 झुग्गियां तोड़ दीं। केंद्र सरकार ने कोर्ट में कई केस दाखिल किए हैं, जिनमें झुग्गी बस्तियों को हटाने की मांग की गई है। अगर बीजेपी इन झुग्गीवासियों की शुभचिंतक है, तो उसे अगले 2 दिनों में सभी केस वापस लेने चाहिए।”
पंजाबियों पर विवादित बयान को लेकर AAP का BJP पर हमला
आम आदमी पार्टी ने बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा पर “पंजाबियों का अपमान” करने का आरोप लगाया है। AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इस मुद्दे पर बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली लाखों पंजाबियों का घर है, जिनके पूर्वजों ने देश के लिए अनगिनत बलिदान दिए। केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर लिखा, “दिल्ली में लाखों पंजाबी रहते हैं, जिनके परिवार और पूर्वजों ने देश के लिए अनगिनत बलिदान दिए हैं। लाखों पंजाबी शरणार्थी भी दिल्ली में रहते हैं, जिन्होंने विभाजन के दौरान सब कुछ छोड़कर यहां बसने का कठिन सफर तय किया। उनके परिवारों ने भी कई मुश्किलों का सामना किया।”